26.7 C
Lucknow
Wednesday, September 10, 2025

उपराष्ट्रपति को मिलती हैं ये सुविधाएं, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली। 15वें उपराष्ट्रपति के लिए आज मंगलवार को वोटिंग जारी है। सबसे पहले पीएम मोदी ने वोट डाला। देश को आज 9 सितंबर को अपना नया उपराष्ट्रपति (Vice President) मिल जाएगा। 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद ये पद खाली हुआ था और इस पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया था।

यह भी पढ़ें-उपराष्ट्रपति के चुनाव में कौन डाल सकते हैं वोट, क्या होती है प्रक्रिया?

एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं विपक्ष इंडिया गठबंधन ने बी. सुरदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। सबसे पहले बात करते हैं वेतन की तो भारत के उपराष्ट्रपति (Vice President) को मासिक वेतन मिलता है 4 लाख रुपये। उपराष्ट्रपति को नियमित वेतन नहीं मिलता बल्कि उन्हें यह राशि और भत्ता राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में सेवा देने के लिए मिलता है। इसके अलावा महंगाई भत्ता (डीए) भी जोड़ा जाता है, जो समय-समय पर बढ़ता रहता है। साथ ही उन्हें अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।

चुनाव जीतते ही उपराष्ट्रपति को दिल्ली में आधिकारिक आवास मिल जाता है, स्वास्थ्य सुविधाएं, ट्रेन-हवाई यात्रा, लैंडलाइन, मोबाइल फोन सेवा, व्यक्तिगत सुरक्षा और स्टाफ। इसके अलावा लग्जरी कारों का काफिला हमेशा साथ रहता है। शिक्षा के मामले में बच्चों को सरकारी स्कूलों या कॉलेजों में फीस माफी और अन्य लाभ। विदेश यात्राओं पर डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, होटल बुकिंग और प्रोटोकॉल सुविधाएं।

पद छोड़ने के बाद भी पूर्व उपराष्ट्रपति (Vice President) को सरकार की तरफ से कई सुविधाएं दी जाती हैं जिसमें जीवन भर पेंशन मिलती है; जो वर्तमान वेतन का 50 प्रतिशत होता है। इसके अलावा टाइप-8 बंगला, व्यक्तिगत सचिव, सहायक, सुरक्षा, चिकित्सक और अन्य स्टाफ के साथ कई अन्य सुविधाएं जारी रहती हैं। वहीं मृत्यु के बाद पत्नी को टाइप-7 बंगला व कुछ सुविधाएं मिलती हैं।

Tag: #nextindiatimes #VicePresident #VicePresidentElection2025 #CPRadhakrishnan

RELATED ARTICLE

close button