17 C
Lucknow
Wednesday, January 28, 2026

हॉलीवुड की ये हॉरर फिल्में सच्ची घटनाओं से हैं प्रेरित, कांप जाती है देखने वालों की रूह

एंटरटेनमेंट डेस्क। Hollywood की हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ फ्रेंचाइजी का अंतिम भाग ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ रिलीज हो गया है। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। जानिए उन horror film के बारे में, जिनकी कहानियां कल्पना मात्र ही नहीं हैं, बल्कि हकीकत हैं।

यह भी पढ़ें-‘फाइनल डेस्टिनेशन’ के अलावा ये फिल्में भी हैं सबसे ज्यादा डरावनी, जरूर देखें

एनाबेल:

साल 2014 में ‘एनाबेल’ फिल्म (horror film) रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भूत-प्रेत मामलों की जांच करने वाले वॉरेन कपल की एक सच्ची घटना को दिखाया गया है, जो एनाबेल नाम की शापित गुड़िया पर आधारित है।

द एक्सॉर्सिस्ट:

विलियम फ्रेडकिन के निर्देशन में साल 1973 में ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ horror film रिलीज हुई थी। यह फिल्म 1949 में घटी एक असली घटना पर आधारित है, जिसमें एक 14 वर्षीय लड़के पर भूत-प्रेत का साया बताया गया था।

द कॉन्ज्यूरिंग:

इस फिल्म के जितने भी पार्ट हैं, वो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं। इन फिल्मों में पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर एड और लॉरेन वॉरेन द्वारा की गई वास्तविक केस को फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है। साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में पेरोन परिवार के घर में घट रही बुरी शक्तियों को बहुत ही खौफनाक तरीके से दर्शाया गया है।

द नन:

कोरिन हार्डी द्वारा निर्देशित ‘द नन’ फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में चर्च में एक भूतिया नन की कहानी दिखाई जाती है, जो दर्शकों को डराने का काम करती है।

द स्केलेटन की:

यह फिल्म काले जादू पर आधारित एक सच्ची घटना से प्रेरित है। ‘द स्केलेटन की’ फिल्म की कहानी एक नर्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक रहस्यमयी और खौफनाक हवेली में अजीब घटनाओं का सामना करना पड़ता है। फिल्म का निर्देशन इयान सॉफ्टली ने किया है, जो 2005 में रिलीज हुई थी।

Tag: #nextindiatimes #horrorfilm #Hollywood #TheConjuring4

RELATED ARTICLE

close button