28.1 C
Lucknow
Friday, September 5, 2025

ODI में इन खिलाड़ियों ने लगाया सिर्फ एक शतक; गावस्कर-कपिल देव भी हैं शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क। वनडे क्रिकेट (ODI) में भारतीय बल्लेबाजों ने कई यादगार पारियां खेली हैं। सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा तक कई खिलाड़ियों ने दोहरे और तिहरे शतक तक जड़े हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि भारत के कुछ महान और दिग्गज माने जाने वाले खिलाड़ियों के नाम वनडे इंटरनेशनल में सिर्फ एक ही शतक दर्ज है। इनमें सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-क्रिकेट खिलाड़ियों को कैसे टी20I रैंकिंग देता है ICC? समझें पूरा गुणा-गणित

सुनील गावस्कर ने भारत के लिए 108 वनडे मैच खेले लेकिन इस दौरान उन्होंने केवल एक ही शतक जड़ा। यह शतक 1987 वर्ल्ड कप में नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया, जब उन्होंने 103 रन बनाए थे। यह उनकी वनडे करियर की इकलौती सेंचुरी रही। 1983 के वर्ल्ड कप में कपिल देव ने भी 175 रन बनाकर ऐतिहासिक शतक लगाया था।

भारत के तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाजों में गिने जाने वाले संजय मांजरेकर ने 74 वनडे खेले। उनके बल्ले से 15 अर्धशतक तो निकले लेकिन शतक सिर्फ एक बार आया। उन्होंने 1991 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 100 रन की पारी खेली थी। इसके बाद वह दोबारा शतकीय पारी तक नही पहुंच पाए। दिलीप वेंगसरकर ने भारत के लिए 116 टेस्ट खेले और 17 शतक लगाए लेकिन वनडे में उनकी कहानी अलग रही। 129 मैचों में उन्होंने 23 अर्धशतक बनाए, मगर शतक सिर्फ एक लगाया।

भारत के लिए 136 ODI खेलने वाले रोबिन सिंह मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज रहे लेकिन उनके नाम भी सिर्फ एक ही शतक दर्ज है। यह शतक उन्होंने 1997 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था। खास बात यह रही कि उनके पूरे लिस्ट-ए करियर में भी यही उनका इकलौता शतक रहा।

Tag: #nextindiatimes #ODI #Cricket

RELATED ARTICLE

close button