एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है और एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट शो में एंट्री ले चुके हैं। इन्हीं कंटेस्टेंट में से एक है Tanya Mittal जिनका सफर सबसे अलग और अनोखा है। सिर्फ एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने से कहीं ज्यादा तान्या कई फील्ड में एक्टिव हैं और लाखों लोगों की प्रेरणा हैं।
यह भी पढ़ें-गुफाएं, हवामहल और…Bigg Boss 18 के घर की पहली झलक आई सामने
सिर्फ 500 रुपये से अपना बिजनेस शुरू करने से लेकर एक इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट जीतने और लाखों लोगों के लिए एक मोटिवेशनल आवाज बनने तक उनकी कहानी पहले से ही किसी रियलिटी शो जैसी लगती है। Tanya Mittal का जन्म 27 सितंबर, 2000 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था। शुरुआत से ही उनकी जिंदगी आसान नहीं थी, वह कटे होंठ के साथ पैदा हुई थी एक ऐसी बीमारी जिसके लिए बचपन में कई बार सर्जरी करवानी पड़ी।

सिर्फ 19 साल की उम्र में तान्या ने बिजनेस फील्ड में कदम रखा और मात्र 500 रूपये के मामूली इन्वेस्टमेंट से शुरुआत की। उन्होंने हैंडमेड लव नाम के एक ब्रैंड की स्थापना की, जिसकी शुरुआत हैंडबैग के सामान के साथ हुई। आज ब्रांड के हजारों फॉलोअर्स हैं । इसके अलावा 2018 में तान्या ने सौंदर्य प्रतियोगिता की दुनिया में कदम रखा और मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स का ताज जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम गौरवान्वित किया।
तान्या सोशल मीडिया, ब्रांड प्रमोशन, फैशन रील और कोलैबोरेशन करके महीने में लगभग 6 लाख रुपये कमा लेती हैं। यानी वो साल में करीब 72-75 लाख रुपये कमा लेती हैं। इसी कमाई से वो अपनी लैविश लाइफस्टाइल मेन्टेन कर पाती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो Tanya Mittal की नेटवर्थ करीब 2 करोड़ रुपये की है। तान्या मित्तल के पास 800 से ज्यादा साड़ियों का कलेक्शन है।
Tag: #nextindiatimes #BiggBoss19 #TanyaMittal




