26.9 C
Lucknow
Wednesday, September 3, 2025

Samsung Galaxy A17 5G की सेल शुरू, बेहतरीन है फोन का कैमरा सेटअप

टेक्नोलॉजी डेस्क। Samsung ने भारत में Galaxy A17 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन 20,000 रुपये से कम बजट में मार्केट में उतारा गया है। सैमसंग का यह फोन AI फीचर्स जैसे Google Circle to Search, Gemini Live, ऑन-डिवाइस वॉइसमेल और Super AMOLED स्क्रीन, 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें-आ रहा Vivo का एक और कमाल का फोन, जानें इसके स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A17 5G स्मार्टफोन को भारत में 18,999 रुपये की शुरुआत कीमत में लॉन्च किया गया है। यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। सैमसंग के इस फोन का दूसरा मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 20,499 रुपये है। फोन का तीसरा वेरिएंट 8GB और 256GB स्टोरेज के साथ 23,499 रुपये की कीमत में पेश किया है।

Galaxy A17 5G स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन – ब्लू, ग्रे और ब्लैक में पेश किया गया है। सैमसंग के इस फोन की बिक्री आज से शुरू हो चुकी है। HDFC और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर इस फोन पर 1000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।Samsung Galaxy A17 स्मार्टफोन में 6.7-इंच का फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है।

इस डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है। सैमसंग के इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 25-वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। सैमसंग के इस फोन में कंपनी का Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस One UI 7 पर रन करता है। इस फोन में AI features जैसे Circle to Search, Gemini Live और ऑन-डिवाइस वॉइसमेल का सपोर्ट मिलता है।

Tag: #nextindiatimes #SamsungGalaxyA175G #Technology

RELATED ARTICLE

close button