एंटरटेनमेंट डेस्क। ईशा देओल (Esha Deol) से तलाक के बाद भरत तख्तानी की जिंदगी में नया प्यार आ गया है। हाल ही में भरत ने मेघना लखानी के साथ यूरोप यात्रा की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्होंने मेघना को अपने परिवार में स्वागत किया।
यह भी पढ़ें-परिणीति चोपड़ा या राघव चड्ढा, जानें दोनों में कौन है ज्यादा अमीर?
इन सबके बीच बता दें चलिए जानते हैं ईशा (Esha Deol) और उनके एक्स पति भरत में से कौन ज्यादा अमीर है? बता दें कि भरत तख्तानी 1950 में स्थापित ज़ार ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं और कथित तौर पर आर.जी. बैंगल्स प्राइवेट लिमिटेड को भी मैनेज करते हैं। ईशा देओल के एक्स पति, भरत तख्तानी, लग्ज़री ज्वेलरी ब्रांड, ज़ार ज्वेल्स के भी डायरेक्टर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 165 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है।

दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) ने 2002 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उनकी फिल्म धूम और नो एंट्री सफल रही थी लेकिन फिर भी ईशा का करियर परवान नहीं चढ़ पाया फिर उन्होंने भरत तख्तानी संग शादी के बाद एक ब्रेक लिया लेकिन शॉर्ट फिल्म केकवॉक के साथ और 2012 में रोडीज़ एक्स 2 में एक गैंग लीडर बनकर उन्होंने कमबैक किया, हालांकि सटीक रूप से जानकारी नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा देओल (Esha Deol) की कुल नेटवर्थ 50 से 100 करोड़ रुपये के बीच है। यानी वे कुल संपत्ति के मामले में अपने एक्स पति भरत तख्तानी से पीछे हैं। ईशा और भरत ने 2012 में शादी की और उनकी दो बेटियां हैं, राध्या और मिराया। जहां एक ओर उनकी आध्यात्मिक यात्रा ने अटकलों को जन्म दिया, वहीं भरत की ताजा पोस्ट ने उनके नए रोमांस की अफवाहों को सुर्खियों में ला दिया है।
Tag: #nextindiatimes #EshaDeol #BharatTakhtani




