29.4 C
Lucknow
Thursday, August 28, 2025

अगले महीने लांच होगी iPhone 17 सीरीज, मिलेंगे ये गजब के एप्पल प्रोडक्ट्स

टेक्नोलॉजी डेस्क। एप्पल का एनुअल हार्डवेयर लॉन्च इवेंट जिसे ‘Awe Dropping’ नाम दिया गया है इस बार 9 सितंबर को होने जा रहा है। इस इवेंट में इस बार नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि इस बार इस सीरीज में एक ऑल न्यू Air मॉडल भी आ रहा है जो एप्पल का सबसे पतला आईफोन हो सकता है।

यह भी पढ़ें-जल्दी करें! इस शानदार फोन पर मिल रहा है 12,000 का Discount

इसके अलावा इस इवेंट में कंपनी Apple Watch Ultra 3, Watch Series 11 और AirPods Pro (3rd GEN) को भी पेश कर सकती है। हालांकि इस लॉन्च इवेंट के बाद कुछ Apple डिवाइस डिस्कंटीन्यू भी हो सकते हैं। 9 सितंबर का एप्पल इवेंट सिर्फ iPhone 17 सीरीज के लिए ही नहीं बल्कि Apple Watch, AirPods और AI अपडेट्स के लिए भी बेहद खास होने वाला है। भारत में नए स्टोर्स की वजह से भारतीय यूजर्स के लिए भी यह महीना एप्पल का फेस्टिवल जैसा बन जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार एप्पल एक रेगुलर और दो प्रो फोन लॉन्च करेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी Plus मॉडल को हटाकर iPhone 17 Air नाम का नया और स्लिम फोन ला सकती है। इसकी थिकनेस सिर्फ 5.5mm होगी, जो अब तक का सबसे पतला आईफोन हो सकता है।

इस इवेंट में सिर्फ iPhone ही नहीं, बल्कि एप्पल अपनी नई Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE 3 भी पेश करेगा। इनमें से Ultra 3 में बड़ा डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी AirPods Pro 3 भी लॉन्च कर सकती है। पिछले Pro AirPods के तीन साल बाद यह नया अपग्रेडेड वर्जन आएगा। एप्पल इस मौके पर अपने Liquid Glass सॉफ्टवेयर और Siri में AI अपग्रेड को लेकर भी चर्चा करेगा।

Tag: #nextindiatimes #APPLE #iPhone17

RELATED ARTICLE

close button