29.4 C
Lucknow
Wednesday, August 27, 2025

आर अश्विन कितनी संपत्ति के हैं मालिक, यूट्यूब चैनल समेत कहां-कहां से करते हैं कमाई

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज R Ashwin ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि उसके बाद अश्विन को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए देखा गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा था। वहीं अब अश्विन ने आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है, हालांकि अश्विन दूसरी लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें-JioHotstar ने IPL से की इतनी कमाई, रकम जान उड़ जाएंगे आपके होश

क्रिकेट के अलावा R Ashwin विज्ञापनों से भी तगड़ी कमाई करते हैं। वे BCCI की ए ग्रेड कैटिगरी के खिलाड़ी हैं। BCCI से उन्हें हर साल पांच करोड़ रूपये मिलते हैं जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी अश्विन को अच्छी खासी कमाई होती है। वहीं स्पेसमेकर्स, कोको स्टूडियो तमिल, बॉम्बे शेविंग कंपनी, मन्ना फुड्स, एरिस्टोक्रेट बैग्स, मिन्त्रा, ओप्पो, मूव, और ड्रीम11 के विज्ञापनों से भी आश्विन को करोड़ों का फायदा होता है।

R Ashwin एक लग्जरी लाइफ जीते हैं। 17 सितंबर 1986 को जन्मे अश्विन महलनुमा घर में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। बता दें कि अश्विन चेन्नई में जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत 9 करोड़ रूपये है। ‘अन्ना’ के नाम से भी मशहूर रविचंद्रन अश्विन को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक हैं। उनके पास लग्जरी ब्रांड की गाड़ियां है।

उनके कार कलेक्शन में ऑडी क्यू 7 एसयूवी शामिल है जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में 87 लाख से 95 लाख रूपये के बीच है। इसके अलावा उनके पास रोल्स रॉयस की शानदार कार भी है। इस गाड़ी की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जाती है। बात अगर अश्विन की पेंशन की करें तो बीसीसीआई से आर अश्विन को हर महीने लगभग 60 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं।

Tag: #nextindiatimes #RAshwin #RavichandranAshwinRetirement

RELATED ARTICLE

close button