ऑटो डेस्क। किआ की ओर से भी एसयूवी सेगमेंट में सेल्टॉस (Kia Seltos) को ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी की नई जेनरेशन को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। एसयूवी के लॉन्च से पहले इसे टेस्ट किया जा रहा है। जिस दौरान इसे पहली बार भारत के हैदराबाद में देखा गया है। इसके पहले कई देशों में भी इसे देखा गया है।
यह भी पढ़ें-76 हजार रु. तक सस्ती हुई Honda की ये कारें, मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
नई जेनरेशन सेल्टॉस (Kia Seltos) को नई एलईडी हेडलाइट्स, ब्लैक रूफ रेल, ब्लैक अलॉय व्हील्स, ड्यूल टोन ओआरवीएम, ट्रिपल स्क्रीन, ईवी9 की तरह सीट्स, ड्यूल जोन ऑटो एसी, पावर्ड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जर, छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, Level-2 ADAS, टीपीएमएस और कई फीचर्स को दिया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से सेल्टॉस (Kia Seltos) की नई जेनरेशन को कई इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें पेट्रोल और डीजल के साथ ही हाइब्रिड तकनीक को भी दिया जा सकता है। जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प दिए जा सकते हैं। मकैनिकल तौर पर उम्मीद है कि, नई-जेन सेल्टोस में वही 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन जारी रहेंगे। हालांकि, ख़ास बात यह है कि, किआ इसमें एक नया 1.5-लीटर हाइब्रिड सेटअप भी पेश कर सकती है, जिससे यह और ज़्यादा माइलेज और ईको-फ्रेंडली बन जाएगी।
अभी किआ की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि एसयूवी को भारतीय बाजार में 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। किआ की सेल्टॉस (Kia Seltos) को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसे Honda Elevate, Maruti Grand Vitara, MG Hector, Mahindra Scorpio जैसी एसयूवी से चुनौती मिलती है।
Tag: #nextindiatimes #KiaSeltos #automobile