29.1 C
Lucknow
Tuesday, August 26, 2025

Free S Pen के साथ Samsung का नया टैबलेट लांच, जानें कीमत

टेक्नोलॉजी डेस्क। Samsung Galaxy Tab S10 Lite को सोमवार को आधिकारिक रूप से पेश किया गया है, जिसमें कंपनी का इन-हाउस Exynos 1380 चिपसेट दिया गया है। नया Android टैबलेट के साथ बॉक्स में S Pen भी मिलता है। Samsung Galaxy Tab S10 Lite में 10.9-इंच का डिस्प्ले है, जिसमें 600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।

यह भी पढ़ें-Vivo X Fold 5 लांच, Samsung से भी सस्ता है यह मुड़ने वाला फोन

ये टैबलेट 8GB तक RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8,000mAh की बैटरी दी गई है। इस टैबलेट की कीमत कंपनी ने अभी बताई नहीं है। ये 5 सितंबर से कोरलरेड, ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। इसे 6GB + 128GB और 8GB + 256GB RAM स्टोरेज ऑप्शन्स में बेचा जाएगा। फिलहाल ये साफ नहीं है कि टैबलेट भारत में कब उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite Android 15 पर चलता है और इसमें 10.9-इंच WUXGA+ (1,320×2,112 पिक्सल) TFT डिस्प्ले है, जो 600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस देता है। डिस्प्ले Samsung की Vision Booster टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इसके अंदर Exynos 1380 चिपसेट दिया गया है, जिसे 8GB तक RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को MicroSD कार्ड स्लॉट के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो इस टैबलेट में 8-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा यूनिट है। सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। टैबलेट में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के तौर पर 5G, Bluetooth 5.3 और Wi-Fi 6 सपोर्ट मिलता है। Samsung Galaxy Tab S10 Lite में बॉक्स के अंदर S Pen भी मिलता है, जो Samsung Notes और Circle to Search जैसे टूल्स को सपोर्ट करता है।

Tag: #nextindiatimes #SamsungGalaxyTabS10Lite #Samsung

RELATED ARTICLE

close button