18 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

आखिर जेसीबी के बुलडोजर का रंग पीला ही क्यों होता है? जानें वजह

डेस्क। JCB जिसे आमतौर पर बुलडोजर कहा जाता है, क्या कभी इसके नाम और रंग के बारे में आपका ध्यान गया है। आज जेसीबी सिर्फ एक मशीन नहीं, बल्कि लोगों की लोकप्रियता का प्रतीक बन चुकी है। शायद ही आपको पता हो, तो आइए जानते हैं कि इसका फुल फॉर्म और इसके रंग के पीछे की कहानी।

यह भी पढ़ें-अगले साल लॉन्च होगी 5 दरवाजे वाली थार, जानें कितनी है कीमत

जेसीबी (JCB) एक ब्रिटिश कंपनी है, जिसकी फुलफॉर्म Joseph Cyril Bamford है। यह कंपनी 1945 में शुरू हुई थी और अब दुनियाभर में कंस्ट्रक्शन, खुदाई, खेती और कचरा प्रबंधन जैसी जगहों पर यूज होने वाली मशीनें बनाती है।

पीला रंग नेचुरल रूप से ब्राइट होता है और यह दिन में भी और कम रोशनी में भी आसानी से दिख जाता है। कंस्ट्रक्शन साइट पर अक्सर धूल, मिट्टी और हलचल होती है। ऐसे माहौल में पीले रंग की मशीनें दूर से नजर आती हैं, जिससे लोग उन्हें देखकर अलर्ट हो सकते हैं। कई बार निर्माण स्थल पर हादसे इसलिए होते हैं क्योंकि मशीन समय पर दिखाई नहीं देती लेकिन पीले रंग की वजह से जेसीबी मशीनें और बुलडोजर दूसरे वाहनों और श्रमिकों को पहले ही नजर आ जाते हैं, जिससे टकराव और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है।

पीला रंग पूरी दुनिया में निर्माण कार्यों का प्रतीक बन चुका है। हेलमेट से लेकर चेतावनी बोर्ड तक, कई चीजें पीले रंग में होती हैं। इससे यह रंग JCB जैसी मशीनों के लिए एक व्यावसायिक चुनाव बन गया। ऐसे में समय के साथ जेसीबी ने अपने ब्रांड को पीले रंग से इस तरह जोड़ दिया कि आज जब भी हम पीली खुदाई मशीन देखते हैं, दिमाग में जेसीबी नाम आ जाता है, चाहे वो किसी और कंपनी की हो।

Tag: #nextindiatimes #JCB #Bulldozer

RELATED ARTICLE

close button