नई दिल्ली। हर साल देश में बड़ी मात्रा में gold इंपोर्ट किया जाता है। क्या आप जानते हैं भारत में गोल्ड का सबसे बड़ा मार्केट कहां है जहां से पूरे देश में सोने की सप्लाई होती है। वैसे तो सोने के लिए जलगांव से लेकर रतलाम के बाजार काफी फेमस हैं, लेकिन सोने का सबसे बड़ा मार्केट कहीं और है। देश में सबसे बड़ा सर्राफा बाजार मुंबई स्थित झवेरी बाजार को कहा जाता है।
यह भी पढ़ें-आखिर सोना-चांदी पर क्यों नहीं हुआ ट्रंप के टैरिफ का असर, जानें वजह
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में झवेरी बाजार भारत में सबसे बड़ा गोल्ड मार्केट (gold market) कहा जाता है, खास बात है कि इसे एशिया का सबसे बड़ा सोने का बाजार भी माना जाता है। इस गोल्ड मार्केट का इतिहास 160 साल पुराना है। खास बात है कि इस मार्केट को मशहूर सर्राफा कारोबारी त्रिभुवनदास झवेरी ने 1864 में स्थापित किया था इसलिए इसे झवेरी बाजार के नाम से जाना जाता है।

झवेरी बाज़ार से देश के ज्यादातर हिस्सों में गोल्ड ज्वैलरी (Gold jewellery) की सप्लाई होती है। यह मार्केट अपने गहनों की क्वालिटी और वैरायटी के लिए जाना जाता है। खास बात है कि यहां गोल्ड के साथ-साथ हीरों का कारोबार होता है। झवेरी बाज़ार मुख्य रूप से होलसेल ऑपरेशन के लिए जाना जाता है, ऐसे में थोक खरीदारी के लिए यहां बेहतर कीमतें मिल सकती हैं,रिटेल बायिंग के मामले में कीमतें मार्केट रेट्स पर निर्भर करती हैं।
जहां झवेरी बाजार को भारत का सबसे गोल्ड मार्केट कहा जाता है तो वहीं केरल के त्रिशूर को गोल्ड कैपिटल ऑफ इंडिया के तौर पर जाना जाता है। दरअसल, केरल का यह शहर गोल्ड ट्रेडिंग और सोने के आभूषण निर्माण का अहम केंद्र है। मुख्य रूप से यह शहर सोने के व्यापार का एक प्रमुख केंद्र है।
Tag: #nextindiatimes #Gold #bullionmarket