30.4 C
Lucknow
Thursday, August 21, 2025

Mahindra की इस सस्ती कार में मिलेगा Dolby Atmos फीचर, हो गई लांच

ऑटो डेस्क। महिंद्रा (Mahindra) की ओर से हाल में ही कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली XUV 3XO के Revx वेरिएंट को लॉन्‍च किया था। अब इस एसयूवी को बेहतरीन ऑडियो सिस्‍टम Dolby Atmos के साथ लॉन्‍च किया गया है। इसे किस कीमत पर किन वेरिएंट्स में लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें-बैटमैन थीम पर आ गई Mahindra BE6, 300 यूनिट्स हैं उपलब्ध; जानें कीमत

महिंद्रा (Mahindra) की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली XUV 3XO RevX A को नए छह स्‍पीकर के ऑडियो सिस्‍टम को Dolby Atmos के साथ अपडेट कर लॉन्‍च कर दिया है। महिंद्रा की ओर से जानकारी दी गई है कि इस फीचर के साथ तीन वेरिएंट्स को ऑफर किया गया है। जिनमें AX5L, AX7 और AX7L शामिल हैं।

Mahindra की ओर से डाल्‍बी एटमॉस फीचर के साथ अब सफर के दौरान यात्रियों को ज्‍यादा बेहतर ऑडियो सिस्‍टम मिलेगा। जिससे सफर का मजा दोगुना हो जाएगा। इस फीचर को मूल रूप से सिनेमा के लिए विकसित किया गया था। लेकिन अब कारों में बेहतर फीचर मिलने के साथ ही इस फीचर को भी कई कारों में ऑफर किया जा रहा है। महिंद्रा की ओर से यह चौथी गाड़ी है जिसमें इस फीचर को दिया गया है।

निर्माता की ओर से इस एसयूवी में 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो इंजन दिया जाता है जो पेट्रोल और डीजल के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्‍ध है। निर्माता ने जानकारी दी है कि 12 लाख रुपये से कम कीमत पर इस फीचर के साथ आने वाली यह दुनिया की पहली एसयूवी है। डॉल्‍बी एटमॉस के साथ आने वाली एसयूवी के वेरिएंट्स की डिलीवरी को सितंबर के मध्‍य से शुरू किया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #Mahindra #DolbyAtmos

RELATED ARTICLE

close button