टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आप भी 15 हजार रुपये के बजट में एक बड़ी बैटरी वाला शानदार 5G फोन ढूंढ रहे हैं तो Redmi 15 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने यह डिवाइस आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको 7,000mAh की बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी देखने को मिल रही है जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें-Vivo X Fold 5 लांच, Samsung से भी सस्ता है यह मुड़ने वाला फोन
Redmi 15 5G की कीमत सिर्फ 14,999 रुपये है जिसमें आपको 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है, जबकि फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। डिवाइस को आप 28 अगस्त से अमेजन, Xiaomi India की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। फोन को तीन कलर ऑप्शन फ्रॉस्टेड व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सैंडी पर्पल में पेश किया गया है।

स्पेसिफिकेशन के मामले में Redmi 15 5G अपने प्राइस के हिसाब से काफी शानदार लग रहा है जहां 6.9 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिल रही है। साथ ही फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। फोन की स्क्रीन लो ब्लू लाइट, फ्लिकर फ्री और सर्कैडियन-फ्रेंडली मानकों के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ आती है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें खास स्नैपड्रैगन 6s जेनरेशन 3 चिपसेट दिया गया है।
कैमरा के मामले में भी फोन काफी शानदार है जहां AI-backed 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। स्मार्टफोन में सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरा में भी कई AI फीचर्स हैं जैसे यह डिवाइस AI स्काई, एआई ब्यूटी और एआई इरेज भी ऑफर कर रहा है।
Tag: #nextindiatimes #Redmi155G #Technology