एंटरटेनमेंट डेस्क। अभिनेता अच्युत पोतदार (Achyuta Potdar) ने 91 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनय (Bollywood) की दुनिया में आने से पहले वह सेना में रहे, कर्नल के पद से रिटायर हुए, प्रोफेसर के तौर पर भी शिक्षा के क्षेत्र में काम किया। चलिए बॉलीवुड (Bollywood) से जुड़े उन कलाकारों के बारे में बताते हैं जो भारतीय सेना में रहे हैं।
यह भी पढ़ें-बॉलीवुड की इन हस्तियों के पास नहीं है अपना घर, एक का नाम सुनकर लगेगा झटका
महाभारत में ‘शकुनि मामा’ की भूमिका के लिए फेमस गुफी पेंटल ने 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान देश की सेवा की थी। अपने कॉलेज में नए टैलेंट हंट के दौरान गुफी ने अधिकारियों का ध्यान खींचा। बाद में वे भारतीय सेना में शामिल हो गए और उन्हें चीन सीमा पर आर्मी आर्टिलरी में तैनात किया गया।
नाना पाटेकर ने 1999 के कारगिल युद्ध में रक्षा बलों में शामिल होकर देश की सेवा की थी। उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने की इच्छा जताई, लेकिन किसी ने सपोर्ट नहीं किया। हालांकि बाद में अगस्त 1999 में, उन्हें भारतीय सेना में एक कप्तान के रूप में तैनात किया गया था।

आनंद बक्शी, सबसे सफल गीतकारों में से एक, ने लगभग पांच दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया और कुछ सबसे लोकप्रिय हिंदी गीतों के बोल लिखे। बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया और वह 1944 में भारतीय नौसेना में शामिल हो गए। उन्होंने 1956 तक देश की सेवा की।
बिक्रमजीत कंवरपाल कई Bollywood फिल्मों और टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं लेकिन, एक्टिंग से पहले वो 1989 में भारतीय सेना में शामिल हुए और 2002 में मेजर के पद पर चुने गए थे। हालांकि, कोविड महामारी के समय एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
Tag: #nextindiatimes #Bollywood #AchyutaPotdar