31.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

Tata Curvv EV या Hyundai Creta Electric, जानें कौन सी ईवी है बेहतर?

ऑटो डेस्क। पिछले कुछ समय से ईवी सेगमेंट में भी वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कई निर्माताओं की ओर से इस सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। Tata Curvv EV और हुंडई की ओर से क्रेटा इलेक्‍ट्रिक को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जा रहा है। इन दोनों इलेक्‍ट्रिक एसयूवी में रेंज, फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदना ज्‍यादा बेहतर होगा। आईये जानते है।

यह भी पढ़ें-Vivo X Fold 5 लांच, Samsung से भी सस्ता है यह मुड़ने वाला फोन

Tata Curvv EV को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। इस ईवी में आठ इंच व्‍हील्‍स के अलावा 450 एमएम वाटर वेडिंग कैपेसिटी, फ्लश डोर हैंडल, कनेक्टिड एप, एलईडी लाइट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, मल्‍टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्‍टर एक्‍टीवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्‍यूरीफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं हुंडई क्रेटा इलेक्‍ट्रिक में 10.25 इंच की ड्यूल कर्वीलिनियर स्‍क्रीन के साथ एचडी इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, 268 भाषाओं में वॉयस कमांड, पैनोरमिक सनरूफ, हुंडई ब्‍लूलिंक कनेक्टिविटी, ग्रेनाइट ग्रे और डार्क नेवी रंग का इंटीरियर दिया जाएगा। इसमें ओशन ब्‍लू रंग की एंबिएंट लाइट्स, फ्लोटिंग कंसोल, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट और इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, नए अलॉय व्‍हील्‍स, ड्यू्ल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, 2610 एमएम का व्‍हीलबेस, 8वे पावर्ड फ्रंट सीट, ड्राइवर मेमोरी सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tata Curvv EV में 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प दिए गए हैं। जिसमें लॉन्‍ग रेंज वेरिएंट को फुल चार्ज में ARAI 585 किलोमीटर की रेंज (tata curvv ev range) मिलती है। हुंडई क्रेटा ईवी में 42 KWh और 51,4 kWh की क्षमता की बैटरी मिलती है। 42 किलोवाट आवर वाली बैटरी से इसे 390 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

Tag: #nextindiatimes #TataCurvvEV #HyundaiCretaElectric

RELATED ARTICLE

close button