13 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

एल्विश के घर फायरिंग कराने वाला हिमांशु भाऊ कैसे बना ‘छोटा डॉन’?

गुरुग्राम। यूट्यूबर और बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) के गुरुग्राम वाले घर पर रविवार तड़के फायरिंग हुई। बाइक पर आए संदिग्धों ने घर पर ताड़तोड़ फायरिंग की और भाग निकले। एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया गैंगस्टरों ने ली है। नीरज और भाऊ ये दोनों गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग (Himanshu Bhau) से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें-मैक्‍सटर्न से मारपीट मामले पर Elvish Yadav ने दी सफाई, बताया ये थी बात…

दिल्ली का छोटा डॉन कहे जाने वाला 21 साल का हिमांशु भाऊ (Himanshu Bhau) खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का जानी दुश्मन माना जाता है। उसका गैंग बीते कुछ समय में दिल्ली और हरियाणा में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। भाऊ का गैंग दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बिश्नोई के प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिला चुका है। हिमांशु भाऊ मूल रूप से रोहतक के रतौली गांव का रहने वाला है।

साल 2020 में गांव के ही एक शख्स से एक 17 साल के बच्चे का झगड़ा हो गया। झगड़ा बढ़ते ही स्कूल में पढ़ने वाला 17 साल का लड़का कहीं से तमंचा लाया और गोली चला दी। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़के को पकड़ा और उम्र कम होने की वजह से उसे किशोर बाल सुधार गृह भेज दिया। कुछ ही हफ्तों बाद पचा चला कि वह लड़का बाल सुधार गृह से भाग गया है।

जांच में पता चला कि ये तो वही लड़का है, जिसने गांव में गोली चलाई थी। वक्त बीतता गया और देखते ही देखते इस लड़के के नाम पर रोहतक और झज्जर में संगीन धाराओं वाले 17 केस दर्ज हो गए। ये कोई और नहीं हिमांशु (Himanshu Bhau) ही था, जो धीरे-धीरे छोटा डॉन बन गया।

Tag: #nextindiatimes #HimanshuBhau #ElvishYadav

RELATED ARTICLE

close button