27.6 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

आ रहा Vivo का एक और कमाल का फोन, जानें इसके स्पेसिफिकेशन्स

टेक्नोलॉजी डेस्क। Vivo T4 Pro भारत में जल्द लॉन्च होगा। इसकी पुष्टि कर दी गई है। Vivo ने बीते दिनों अपकमिंग T4 सीरीज फोन का पहला ऑफिशियल टीजर पोस्ट किया। टीजर में फोन का रियर डिजाइन और अवेलेबिलिटी डिटेल सामने आई है। ये देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए सेल पर जाएगा। ये पिछले साल के Vivo T3 Pro का सक्सेसर होगा।

यह भी पढ़ें-Vivo X Fold 5 लांच, Samsung से भी सस्ता है यह मुड़ने वाला फोन

Vivo T4 Pro में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट और 50-मेगापिक्सल रियर कैमरा यूनिट मिलने की उम्मीद है। टीजर्स में फोन पर पिल-शेप कैमरा आइलैंड हाइलाइट किया गया है और उस पर Tele Lens लेबल भी मौजूद है। इसके अलावा Vivo ने यह भी कन्फर्म किया है कि डिवाइस में AI-पावर्ड एन्हांसमेंट्स दिए जाएंगे।

खास बात ये है कि यह नया हैंडसेट भारत में मौजूद Vivo T4 5G लाइनअप का हिस्सा बनेगा, जिसमें पहले से Vivo T4 5G, T4 Lite 5G, T4R 5G और T4x 5G मॉडल्स शामिल हैं। Vivo T4 Pro में 6.78-इंच डिस्प्ले मिलने की संभावना है जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन होगा। ये Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट पर चल सकता है और इसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 6.78-इंच डिस्प्ले मिलने की संभावना है जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन होगा।

ये फोन 5,500mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। अपकमिंग फोन पिछले साल के Vivo T3 Pro के मुकाबले अच्छे अपग्रेड्स ला सकता है। Vivo T3 Pro अगस्त 2024 में लॉन्च हुआ था, जिसकी कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये रखी गई थी । अपकमिंग मॉडल की कीमत भारत में 30,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।

Tag: #nextindiatimes #VivoT4Pro #Technology

RELATED ARTICLE

close button