ऑटो डेस्क। Mahindra ने Warner Bros के साथ मिलकर अपनी BE 6 का एक खास Batman Edition लॉन्च किया है। Mahindra BE 6 पहले से ही बेहतरीन लुक और कलर ऑप्शन के साथ आती थी, लेकिन इसे Batman एडिशन लाकर पहले से भी ज्यादा शानदार कर दिया गया है। इस स्पेशल एडिशन के जरिए BE 6 को कस्टम Satin Black कलर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-जल्द आएंगे Mahindra BE 6 और XEV 9e के 4 नए वैरिएंट, होंगी ये खासियतें
इस खास एडिशन में एक मैट ब्लैक रंग, कस्टम डिकल्स, और प्रीमियम इंटीरियर थीम भी दिया गया है। Mahindra BE 6 Batman Edition के डैशबोर्ड पर नंबरिंग के साथ गोल्डन कलर की बैटमैन एडिशन प्लेट लगी हुई है, जो इसकी एक्सक्लूसिविटी को दिखाने का काम करता है। इसके इंटीरियर में सुनहरे सेपिया एक्सेंट स्टिचिंग के साथ साबर और लेदर की प्रीमियम अपहोल्स्ट्री दी गई है।

साथ ही स्टीयरिंग व्हील, टच कंट्रोलर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक पर भी गोल्डन कलर के एक्सेंट दिए गए हैं। इसके अलावा डैशबोर्ड पर पिनस्ट्रिप ग्राफिक और बैटमैन ब्रांडिंग के साथ ड्राइवर कॉकपिट के चारों ओर सुनहरे हेलो के साथ चारकोल लेदर इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। Mahindra BE 6 Batman EditioN को दमदार और प्रभावशाली लुक देने के लिए इसे खास साटिन ब्लैक रंग में तैयार किया गया है। गाड़ी के फ्रंट दरवाजों पर कस्टम Batman डिकल, और पीछे की तरफ ‘The Dark Knight’ की बैजिंग दी गई है।
Mahindra BE 6 Batman Edition को एक लिमिटेड एडिशन के रूप में लेकर आया गया है। इसकी 300 यूनिट्स ही तैयार की गई है। Mahindra BE 6 बैटमैन एडिशन को 27.79 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी बुकिंग 23 अगस्त से शुरू होगी और डिलीवरी 20 सितंबर को इंटरनेशनल Batman Day पर शुरू की जाएगी।
Tag: #nextindiatimes #MahindraBE6BatmanEdition #Mahindra