स्पोर्ट्स डेस्क। पोलैंड में इंटरनेशनल विस्लाव मनियाक मेमोरियल जैवलिन थ्रो का कंपटीशन रखा गया। इसी कंपटीशन में मेरठ के बेटी अन्नू रानी (Annu Rani) ने कमाल कर दिया, जिसकी चर्चा इस समय हर तरफ हो रही है। यही वो कंपटीशन है जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। आपको बता दें कि Annu Rani ने अपने करियर का बेस्ट 62.59 मी. थ्रो करके तुर्की और ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ियों को हार का मुंह दिखाया।
यह भी पढ़ें-‘चलो आइसक्रीम खाने…’, रोहित शर्मा ने कुछ ऐसे किया था रितिका को प्रपोज
देश का नाम रौशन करने वाली Annu Rani का जन्म 28 अगस्त 1992 को मेरठ के एक किसान परिवार में हुआ। बचपन से ही खेलों में उनका रुझान रहा था। लेकिन सुविधाओं की कमी होने के कारण खेल खेलना उनके लिए काफी मुश्किल रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि शुरूआत में तो उन्हें जैवलीन ही नहीं मिला। इसलिए वह बांस के डंडे से थ्रो की प्रैक्टिस करती थी।
इनके करियर की शुरूआत 2017 एशियाई चैंपियनशिप से हुई। इस गेम में उन्होंने कांस्य पदक को अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने 2019 एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। 2019 में उन्हें वर्ल्ड चैंपियन फाइनल में जगह बनाने का मौका मिला और वो पहली महिला खिलाड़ी चुनी गई। इसके बाद उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला।

इसके बाद उन्होंने एशियन गेम्स 2023 में 62.92 मी. दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता। 2024 पेरिस ओलंपिक में भी उन्होंने भाग लिया। इस साल ताइवान एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल और इंडियन ओपन एथलेटिक्स 2025 में भी गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रौशन किया। अब उन्होंने पोलैंड में इतिहास रचते हुए सीजन का बेस्ट थ्रो किया और गोल्ड मेडल जीता।
Tag: #nextindiatimes #AnnuRani #JavelinThrow