ऑटो डेस्क। आमतौर पर KTM की बाइक्स की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। लेकिन, अब कंपनी ने इस धारणा को बदलते हुए भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी है जिसका नाम 160 Duke है। यह केटीएम की सबसे सस्ती बाइक है, लेकिन कीमत कम होने का मतलब यह नहीं कि कंपनी ने इसमें कम फीचर्स दिए हैं। बाइक में भरपूर फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें-सस्ती हुई Honda की इलेक्ट्रिक एक्टिवा, देखें इसके फीचर्स
यह बाइक पल्सर और अपाचे जैसी पॉपुलर बाइक्स को तगड़ी टक्कर देगी। केटीएम की ओर से बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स (KTM 160 Duke features) को ऑफर किया गया है। इसमें पांच इंच का डिजिटल इंस्ट्रूूमेंट क्लस्टर, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, 17 इंच के पहिए, एलईडी लाइट्स, यूएसडी फॉर्क्स, एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को दिया गया है।
निर्माता की ओर से केटीएम 160 ड्यूक बाइक को भारतीय बाजार में 1.85 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत (KTM bike price) पर लॉन्च किया गया है। इस बाइक में केटीएम की ओर से तीन रंगों का विकल्प दिया गया है। बाइक के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल चैनल ABS, ऑफ-रोड ABS और ब्रेम्बो के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

160 Duke में एक नया 398cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9500 RPM पर 18.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 7500 RPM पर 15.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ राइड-बाय-वायर थ्रॉटल भी है। इस बाइक का वजन 147 kg है और इसमें 10.1 लीटर का फ्यूल टैंक है। यह बाइक KTM की 200 Duke, 250 Duke और 390 Duke के नीचे की कैटेगरी में आती है।
Tag: #nextindiatimes #KTM160Duke #automobile