ऑटो डेस्क। होंडा (Honda) मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (Scooter India) की ओर से भारत में 25 साल पूरे होने पर एनिवर्सिरी एडिशन को लॉन्च किया गया है। निर्माता की ओर से इस एडिशन के साथ दो स्कूटर और एक बाइक को लॉन्च किया गया है। होंडा की ओर से इस एडिशन में नए रंग, ग्राफिक्स और एनिवर्सिरी एडिशन की बैजिंग को दिया गया है।
यह भी पढ़ें-Oben Rorr EZ Sigma बाइक हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 175 किमी.
इस एडिशन में एक्टिवा 110 और एक्टिवा 125 में सीट और इनर पैनल पर कैफे ब्राउन फिनिश, पर्ल सायरन ब्लू और मैट स्टील ब्लैक मेटेलिक रंगों को दिया गया है। यह एडिशन स्कूटर के DLX वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा। वहीं होंडा ने SP 125 के एनिवर्सिरी एडिशन में खास ग्राफिक्स, एलईडी हेडलाइट, 4.2 इंच डिस्प्ले, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, पाइराइट ब्राउन मेटेलिक अलॉय व्हील्स को दिया गया है।

होंडा (Honda) की ओर से इन तीनों मॉडल्स के एनिवर्सिरी एडिशन को भारतीय बाजार में 92565 रुपये की एक्स शोरूम कीमत से लॉन्च किया है। यह कीमत होंडा एक्टिवा 110 की है। एक्टिवा 125 की एक्स शोरूम कीमत 97270 रुपये है और SP 125 को 102516 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
होंडा (Honda) से मिली जानकारी के मुताबिक एनिवर्सिरी एडिशन होंडा एक्टिवा और SP 125 के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। इनको ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक करवाया जा सकता है। लेकिन एनिवर्सिरी एडिशन को सिर्फ अगस्त तक ही डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #Honda #HondaAcitva110 #Activa125