टेक्नोलॉजी डेस्क। Oppo ने आखिरकार K13 Turbo series को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत मिड रेंज में दो नए गेमिंग स्मार्टफोन पेश किए हैं। K13 Turbo सीरीज के तहत कंपनी ने Oppo K13 Turbo Pro और K13 Turbo दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।
यह भी पढ़ें-Vivo X Fold 5 लांच, Samsung से भी सस्ता है यह मुड़ने वाला फोन
इन स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स काफी तगड़ी है। दोनों ही फोन में 7000 mAh की बैटरी के साथ डेडिकेटेड VC कूलिंग यूनिट मिलती है। Oppo के दोनों ही फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन IPX6, IPX8, और IPX9 रेटिंग के साथ आता है। Oppo K13 Turbo स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

इसके साथ ही फोन का दूसरा वेरिएंट Oppo K13 Turbo 8 जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 30000 रुपये हैं। टॉप वेरिएंट को पहली सेल पर 27999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन की सेल 18 अगस्त को शुरू होगी।
Oppo K13 Turbo Pro स्मार्टफोन की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ 37,999 रुपये की कीमत में आता है। इस फोन का टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ 39,999 रुपये की कीमत में लाया गया है। प्रो वेरिएंट की सेल 15 अगस्त को शुरू होगी।
Tag: #nextindiatimes #OppoK13TurboPro #Oppo