26.5 C
Lucknow
Tuesday, August 12, 2025

Skoda ने लॉन्‍च किया लिमिटेड एडिशन, तीन कारों को मिले दमदार फीचर्स

ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली वाहन निर्माता Skoda की ओर से अपनी कारों को लिमिटेड एडिशन के साथ लॉन्‍च कर दिया है। निर्माता की ओर से अपनी तीन कारों को इस एडिशन के साथ लॉन्‍च किया गया है। जिनमें Skoda Kylaq, Kushaq और Slavia शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-Maruti Suzuki Fronx को मिले बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

निर्माता की ओर से नए एडिशन के साथ ही अपनी कारों को नए फीचर्स के साथ ऑफर किया है। इनमें 360 डिग्री कैमरा, पडल लैंप, अंडर बॉडी लाइट, फिन स्‍पॉयलर और बॉडी गार्निश को दिया गया है लेकिन इन सभी फीचर्स को एक्‍सेसरीज किट के तौर पर ऑफर किया गया है। स्‍कोडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लिमिटेड एडिशन के साथ ऑफर की जाने वाली कारों की संख्‍या सीमित रहेगी।

इस एडिशन के साथ तीनों कारों की सिर्फ 500 यूनिट्स को ही बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाएगा। Skoda की ओर से कुशाक और स्‍लाविया को दो इंजन विकल्‍प के साथ ऑफर किया गया है लेकिन काइलैक को सिर्फ एक लीटर टीएसआई इंजन के साथ ही ऑफर किया गया है। इनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प को दिया गया है।

निर्माता की ओर से लिमिटेड एडिशन के साथ काइलैक की एक्‍स शोरूम कीमत 11.25 और 12.89 लाख रुपये रखी है। कुशाक को नए एडिशन के साथ 16.39, 17.49 और 19.09 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है। स्‍लाविया के लिमिटेड एडिशन को 15.63, 16.73 और 18.33 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

Tag: #nextindiatimes #Skoda #automobile

RELATED ARTICLE

close button