30.4 C
Lucknow
Saturday, August 9, 2025

जल्द आ रही है KTM 160 Duke, कम कीमत में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

ऑटो डेस्क। केटीएम भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी नई मोटरसाइकिल लेकर आने वाली है। अपनी नई मोटरसाइकिल का एक टीजर भी जारी किया है। इस टीजर में KTM 160 Duke की हल्की झलक देखने के लिए मिलती है। भारतीय बाजार में इसके लॉन्च होने के बाद यह सबसे किफायती बाइक बन जाएगी और बंद हो चुकी KTM 125 Duke की जगह लेगी।

यह भी पढ़ें-Oben Rorr EZ Sigma बाइक हुई लॉन्‍च, सिंगल चार्ज में चलेगी 175 किमी.

अक्टूबर 2025 तक फुली-फेयर्ड KTM RC 160 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। KTM 160 Duke को 1.75 लाख रुपये से लेकर 1.8 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, जो यामाहा MT-15 V2 टक्कर देगी। हाल ही में MT-15 V2 को TFT स्क्रीन और नए कलर के साथ अपडेट किआ गया है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,69,550 रुपये से लेकर 1,80,550 रुपये के बीच है।

KTM 160 Duke में नया 160cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने के लिए मिल सकता है। यह इंजन 18-20PS के बीच की पावर और 15-16Nm के बीच का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ ही इस इंजन में और भी कई चीजें देखने के लिए मिल सकती है।

KTM 160 Duke में ड्यूक 200 की तरह ही स्टील ट्रेलिस फ्रेम और सब-फ्रेम, इनवर्टेड फोर्क और प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक देखने के लिए मिल सकता है। इसमें 300 मिमी फ्रंट और 230 मिमी रियर डिस्क ब्रेक, 17-इंच के अलॉय व्हील्स, 110-सेक्शन फ्रंट और 150-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर भी दिया जा सकता है। KTM 160 Duke में ऑल-LED लाइट्स के साथ ही 5-इंच का कलर TFT या LCD कंसोल दिया जा सकता है। 

Tag: #nextindiatimes #KTM160Duke #Automobile

RELATED ARTICLE

close button