टेक्नोलॉजी डेस्क। लंबे इंतजार के बाद OpenAI ने अपना लेटेस्ट एआई मॉडल GPT-5 यानी ChatGPT 5 को लॉन्च कर दिया है। यह एआई मॉडल कंपनी के सभी पुराने एआई मॉडल को रिप्लेस करेगा, जो एडवांस इंजेलिजेंस के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसके साथ ही यह ओपनएआई के O-सीरीज मॉडल जिसे ChatGOT सीरीज भी कहा जाता है। उसे भी रिप्लेस करेगा।
यह भी पढ़ें-लांच हुआ पावरफुल फोन Samsung Galaxy M15 5G, बेहद कम है कीमत
OpenAI ने अपनी सभी एआई कैपेबिलिटीज को इंटीग्रेट करते हुए सिंगल इंटरफेस के साथ इसे पेश किया है। इससे पहले कंपनी के एआई मॉडल में रीजनिंग ऑन करने के लिए थिंक लॉन्गर टॉगल दिया गया था लेकिन GPT-5 में रीजनिंग को ऑटोमैटिक कर दिया गया है। यह मॉडल कॉम्प्लैक्स फ्रंटएंड जनरेशन और डिबगिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करता है। यह मॉडल रिस्पॉन्सिव वेबसाइट, ऐप और गेम डिजाइन करने में सक्षम है।

कंपनी का कहना है कि उनकी कोशिश है कि ChatGPT 5 में यूजर्स को पहले की तुलना में कम हैलुसिनेशन देखने को मिलें। कंपनी का कहना है कि GPT4o के मुकाबले GPT5 के रिस्पॉन्स में फैक्चुअल एरर 45 प्रतिशत तक कम देखने को मिलेंगे। ChatGPT 5 को तीन वर्जन – मिनी, रेगुलर और प्रो में लॉन्च किया गया है। ChatGPT 5 Mini एक बार के लिए फ्री रहेगा।
इसके साथ ही यह उन पेड यूजर्स के लिए फ्री रहेगा, जो अपनी डेली लिमिट यूज कर चुके हैं। इस मॉडल की मल्टीटास्किंग की क्षमताओं को काफी बेहतर किया गया है। इस वजह से यह मुश्किल से मुश्किल कई समस्याओं को एक साथ हल कर पाएगा। इसके अलावा अब ChatGPT 5 कई नई भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा।
Tag: #nextindiatimes #OpenAI #ChatGPT5