26.9 C
Lucknow
Saturday, August 9, 2025

इन देशों पर टैरिफ नहीं लगा सकते ट्रंप, जानें क्या है इसके पीछे वजह?

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप भारत पर लगातार टैरिफ बम (tariffs) गिरा रहे हैं। उन्होंने फिर से 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसके बाद टैरिफ बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है। दरअसल ट्रंप की नज़र रूस के साथ व्यापार करने वाले सभी देशों पर है। भारत के अलावा चीन, ब्राज़ील जैसे देश भी इसमें शामिल हैं, जिन पर ट्रंप ने tariffs बम गिराए हैं।

यह भी पढ़ें-ट्रंप के टैरिफ की वजह से ग्लोबल मार्केट में क्यों मचा कोहराम, समझें पूरा गणित

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देश ऐसे भी हैं जिन पर ट्रंप चाहकर भी टैरिफ (tariffs) नहीं लगा सकते और इसके पीछे वजह यह है कि वे देश अमेरिका के साथ बिल्कुल भी व्यापार नहीं करते। अगर ऐसे देशों की बात करें तो इसमें क्यूबा, उत्तर कोरिया और ईरान जैसे देश शामिल हैं, जिनका अमेरिका के साथ लगभग कोई व्यापार नहीं है।

अगर ईरान की बात करें, तो वह उन देशों में शामिल है जिनके अमेरिका के साथ संबंध सबसे तनावपूर्ण हैं। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात थे। क्यूबा की बात करें तो यह देश 1960 से ही अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना कर रहा है। फिदेल कास्त्रो ने साम्यवादी व्यवस्था अपनाई थी, जिसके बाद अमेरिका ने उस पर व्यापारिक और आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे। लेकिन इन सबके बावजूद, क्यूबा ने अपने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए वैश्विक पहचान हासिल की है।

अमेरिका का उत्तर कोरिया से कोई संबंध नहीं है। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच दुश्मनी काफी पुरानी है। किम जोंग के नेतृत्व में उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों और मिसाइल तकनीक पर ध्यान केंद्रित किया है। उत्तर कोरिया के चीन और रूस जैसे देशों के साथ रणनीतिक संबंध हैं।

Tag: #nextindiatimes #DonaldTrump #tariffs

RELATED ARTICLE

close button