25.2 C
Lucknow
Friday, August 8, 2025

गर्भवती हुई प्रेमिका तो प्रेमी ने कर दी हत्या, निर्माणाधीन लाइब्रेरी में दफन थी लाश

सिद्धार्थनगर। निर्माणाधीन लाइब्रेरी (library) से 27 वर्षीय महिला की हत्या कर उसके शव को दफनाने की घटना का खुलासा करते हुए शोहरतगढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम शिव बालक है और वह पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर: महिला का शव निर्माणाधीन लाइब्रेरी में मिला दफन, मचा हड़कंप

आपको बताते चलें कि शोहरतगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 दशरथनगर में निर्माणाधीन library के कमरे से बहुत तेज बदबू आ रही थी जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी पुलिस जब मौके पर आई और उसने उसे जगह की खुदाई की तो वहां से एक महिला का शव चादर में लिपटा मिला। महिला की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण निवासी नींबू मलिक के रूप में हुई।

शव मिलने पर पुलिस छानबीन में जुट गई। इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने बताया कि नींबू मलिक के शव का पोस्टमार्टम से पता चला कि नींबू मलिक के गर्भ में बच्चा भी था। पड़ताल से मालूम हुआ कि नींबू मलिक यहां पर शिव बालक के साथ आई थी और शिव बालक यहां से बिहार का कहकर चला गया था। नींबू मलिक की शादी बिहार में किसी से हुई थी। उसके पति ने उसे छोड़ दिया था और वह इसके संपर्क में आ गई। इन दोनों के बीच में प्रेम और शारीरिक संबंध भी था जिससे नींबू मलिक प्रेग्नेंट हो गई।

वह नींबू मलिक के ऊपर गर्भपात का दबाव डाल रहा था लेकिन नींबू मलिक तैयार नहीं हो रही थी। नींबू मालिक और बच्चे से छुटकारा पाने के लिए उसने रात में सोते हुए नींबू मलिक के सर पर पत्थर से वार किया और उसके मर जाने के बाद उसको वही library में दफन कर दिया और नींबू मलिक के साथ बिहार जाने की बात कहकर वह यहां से चला गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthanagar #crime

RELATED ARTICLE

close button