एंटरटेनमेंट डेस्क। मीना कुमारी हिंदी फिल्म जगत का वह नाम थी, जिनकी लाइफ किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं रही। आपको बताते हैं मीना कुमारी (Meena Kumari) के एक डाकू फैन के बारे में, जिसने ट्रेजेडी क्वीन के सामने एक अजीबोगरीब शर्त रखते हुए चाकू से हाथ पर एक्ट्रेस का ऑटोग्राफ लिया था।
यह भी पढ़ें-शौचालय के बाहर विक्रांत मैसी को मिला था पहला रोल, इतनी मिली थी पहली सैलरी
फिल्म पाकीजा की आउटडोर शूटिंग के लिए मीना कुमारी (Meena Kumari) और कमाल अमरोही मध्य प्रदेश के शिवपुरी इलाके से गुजरे रहे थे। ये एरिया डाकूओं के लिए प्रसिद्ध हुआ करता था। अचानक उसी रास्ते पर मीना कुमारी की गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया और वहां सूबे का खतरनाक डकैट अमृतलाल अपने साथियों के साथ आ पहुंचा। उसने देखा गाड़ी में मीना कुमारी बैठी हैं, तो वह लूटपाट तो भूल गया और एक्ट्रेस सहित पूरी टीम को अपने कबीले में ले गया। वहां उसने सभी के लिए खाना बनाया।

लेकिन मामला तब संगीन हो गया, जब उस डाकू ने मीना कुमारी (Meena Kumari) के सामने एक शर्त रखी दी। उसका कहना था कि आप अपना ऑटोग्राफ दे दें मुझे, लेकिन चाकू से मेरे हाथ पर नाम गोदकर, ये सुनकर मीना कुमारी शॉक हो गई हैं। लेकिन डकैट की जिद पूरा करने के लिए ट्रेजेडी क्वीन ने जैसे-तैसे उसे ऑटोग्राफ दिया।
फिल्म पाकीजा मीना कुमारी (Meena Kumari) के एक्टिंग करियर की सबसे शानदार मूवीज मानी जाती है। हालांकि, अफसोस की बात ये है कि जिस मूवी को बनाने के लिए उन्होंने अपने जीवन के 16 साल दे दिए थे, उसकी रिलीज से पहले ही अभिनेत्री का निधन हो गया था। पाकीजा बतौर एक्ट्रेस मीना के करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई थी।
Tag: #nextindiatimes #MeenaKumari #Entertainment