23 C
Lucknow
Friday, November 28, 2025

इस हफ्ते OTT से लेकर थिएटर्स तक मचेगा गदर, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

एंटरटेनमेंट डेस्क। अगस्त का महीना शुरू हो गया है और अपने साथ कई रोमांचक शो और फिल्में लेकर आया है। जो OTT प्लेटफॉर्म्स और थिएटर्स दोनों पर रिलीज होने वाली हैं। इस हफ्ते रिलीज होने वाले मोस्ट अवेटेड series और फिल्मों में वेडनेसडे सीजन 2, फ्रीकीर फ्राइडे और भी बहुत कुछ है।

यह भी पढ़ें-टाइम नहीं है तो देखें ये शॉर्ट फिल्में, आ जाएगा मजा

वेडनेसडे सीजन 2:

लंबे इंतजार के बाद हिट series वेडनेसडे के दूसरे सीजन का पहला पार्ट इस हफ्ते आ रहा है। कहानी वेडनेसडे एडम्स की है, जो नेवरमोर एकेडमी लौटती है और उसे अपनी सबसे अच्छी दोस्त की जान बचाने के लिए लौटना पड़ता है। इस सीजन में जेना ऑर्टेगा, एम्मा मायर्स और जॉय संडे अहम भूमिका में हैं।

मिकी 17:

बोंग जून-हो द्वारा निर्देशित इस अंग्रेजी लैंग्वेज की साई-फाई फिल्म में रॉबर्ट पैटिंसन लीड रोल में हैं। एडवर्ड एस्टन के नॉवेल मिकी 7 पर आधारित इस फिल्म में अंतरिक्ष में शहर बसाने के एक कैंपेन के दौरान एक कर्मचारी को बर्फीले ग्रह का निरीक्षण करने के लिए भेजा जाता है।

अरबिया कदली:

वी वी सूर्य कुमार द्वारा निर्देशित इस सर्वाइवल ड्रामा में सत्य देव और आनंदी लीड रोल में हैं। कहानी मछुआरों के एक ग्रुप की है जो गलती से इंटरेशनल जलक्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं और जेल पहुंच जाते हैं। खुद को जिंदा रखने के लिए वे कितना संघर्ष करते हैं इसी पर सीरीज बनी है।

सलाकार:

एक सच्ची घटना पर आधारित इस series में नवीन कस्तूरिया एक भारतीय जासूस की भूमिका में हैं जो अपने देश के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इस शो में मौनी रॉय और मुकेश ऋषि अहम रोल में हैं।

Tag: #nextindiatimes #series #OTT #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button