26 C
Lucknow
Friday, September 19, 2025

दिल्ली में कब-कब हुई VIPs के साथ लूटपाट? लिस्ट में PM मोदी की भतीजी का भी नाम

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में सोमवार सुबह चौंकाने वाली वारदात सामने आई। लुटियंस जोन में तमिलनाडु हाउस व पोलैंड दूतावास के पास स्कूटी सवार बदमाश ने कांग्रेस की महिला सांसद आर सुधा के गले से मोटी सोने की चेन झपट ली। घटना के समय सांसद आर सुधा, राज्यसभा की एक महिला सदस्य के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी।

यह भी पढ़ें-कभी भीख मांगता था छांगुर बाबा, जानें कैसे खड़ा कर लिया करोड़ों का साम्राज्य

हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस आयुक्त के निर्देश पर स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच समेत पूरी दिल्ली पुलिस (Delhi police) सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल हम आपको बताते हैं उन घटनाओं के बारे में जो दिल्ली (Delhi) में वीआईपी लोगों के साथ हुयी हैं। 23 सितंबर 2017 भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा लाल किले के पास हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में सेल्फी ले रहे थे, तभी एक व्यक्ति उनका फोन झपटकर फरार हो गया।

12 अक्टूबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी का सिविल लाइंस इलाके में बादमाश हैंड बैग छीनकर फरार हो गए थे। उनके बैग में दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, लाइसेंस और नकदी थी। 15 मार्च 2022 को भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल का जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के पास स्कूटी सवार बदमाश मोबाइल झपटकर फरार हो गए थे। उनकी कार का शीशा नीचे था, तभी बदमाशों ने मौका पाकर उनका मोबाइल झपट लिया।

यह घटना उस समय हुई थी जब गोयल दरियागंज से सुभाष मार्ग होते हुए किले की ओर आ रहे थे। 20 अक्टूबर 2024 को चांदनी चौक में घूमने आए भारत में फ्रांस के राजदूत थियरी माथौ का मोबाइल फोन चोरी हो गया था। वह अपनी पत्नी के साथ घूमने आए थे।

Tag: #nextindiatimes #Delhi #VIPs #chainsnatching

RELATED ARTICLE

close button