26.9 C
Lucknow
Saturday, August 9, 2025

गूगल से Vivo तक! इस महीने लांच होंगे ये दमदार 5G स्मार्टफोन

टेक्नोलॉजी डेस्क। अगस्त महीने में एक या दो नहीं बल्कि ढेरों स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। वहीं कुछ स्मार्टफोन्स (smartphones) की लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो गई है। गूगल से लेकर Vivo, रेडमी, ओप्पो और इनफिनिक्स तक नए डिवाइस लॉन्च होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें-Vivo ने लॉन्च किए दो शानदार 5G फोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी

इस सीरीज के तहत कंपनी इस बार नए पिक्सल डिवाइस लॉन्च कर सकती है, जिसमें Google Pixel 10, Google Pixel 10 Pro, Google Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल हो सकते हैं। इन सभी डिवाइस में Tensor G5 चिपसेट और लेटेस्ट एंड्रॉइड 16 देखने को मिल सकता है।

इसी महीने Infinix भी अपना शानदार गेमिंग फोन लॉन्च करने वाला है, जिसे कंपनी Infinix GT 30 5G+ के नाम से पेश करने वाली है। कंपनी इसे 8 अगस्त को लॉन्च करेगी। इस डिवाइस (smartphones) में मीडियाटेक 7400 प्रोसेसर होने वाला है। इसके साथ ही इस फोन में 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 10-बिट AMOLED डिस्प्ले होने वाला है।

रेडमी भी 19 अगस्त को एक शानदार फोन लॉन्च करने जा रही है जिसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है। साथ ही इस फोन में स्नैपड्रैगन 6S जेन 3 चिपसेट देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही डिवाइस में कुछ AI-फीचर्स भी मिलने वाले हैं। ओप्पो भी इसी महीने अपनी K13 टर्बो सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन (smartphones) लॉन्च करने वाला है। एक डिवाइस को ओप्पो K13 टर्बो और दूसरे K13 टर्बो प्रो के नाम से पेश किया जा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #smartphones #Vivo

RELATED ARTICLE

close button