26.9 C
Lucknow
Saturday, August 9, 2025

12th फेल के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले विक्रांत मैसी की नेटवर्थ सुन लगेगा झटका

एंटरटेनमेंट डेस्क। विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानी जा रही है। इसका निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। ये एक बायोपिक फिल्म है जिसमें विक्रांत मैसी ने आईपीएस मनोज शर्मा की भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें-इन हसीनाओं को डेट कर चुके हैं Nick Jonas, लिस्ट में भाई की गर्लफ्रेंड का भी नाम

एक टीवी अभिनेता से सबसे पसंदीदा फिल्म सितारों में से एक बनने का सफर तय करने वाले विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने 12th फेल के अलावा, छपाक, हसीन दिलरुबा, द साबरमती रिपोर्ट और हाल ही में शनाया कपूर के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। सबसे पहले बात आती है विक्रांत मैसी की सैलरी की। एक खबर के अनुसार इस फिल्म के लिए उन्होंने लगभग 1 से 2 करोड़ रुपये लिए हैं।

12th फेल फिल्म की कहानी आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है,जो अपनी पढ़ाई का सफर शुरू करते हैं और सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा,यूपीएससी, देते हैं। अपनी हर बॉलीवुड फिल्म के लिए एक करोड़ से ज्यादा की फीस लेने वाले विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की कुल संपत्ति 2025 में लगभग 20 से 25 करोड़ रुपये होगी।

यह राशि इंडस्ट्री में उनकी कमाई और साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य निवेशों से आती है। इसके अलावा अभिनेता (Vikrant Massey) के पास मड द्वीप पर समुद्र के किनारे एक आलीशान घर है। उनके पास मर्सिडीज-बेंज GLS, वोल्वो S90 और मारुति स्विफ्ट डिजायर जैसी कारों का कलेक्शन है।

Tag: #nextindiatimes #12thFail #VikrantMassey #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button