32.1 C
Lucknow
Wednesday, August 20, 2025

Samsung का पहला AI लैपटॉप लांच, 27 घंटे तक चलेगी बैटरी

टेक्नोलॉजी डेस्क। Samsung Galaxy Book 4 Edge को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये AI PC Snapdragon X प्रोसेसर पर चलता है, जिसे इसकी ऑन-डिवाइस AI कैपेबिलिटीज के लिए डिजाइन किया गया है और जो 45 टेरा ऑपरेशंस पर सेकंड (TOPS) तक की NPU परफॉर्मेंस देता है।

यह भी पढ़ें-Vivo ने लॉन्च किए दो शानदार 5G फोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी

कंपनी के मुताबिक Samsung Galaxy Book 4 Edge Galaxy AI फीचर्स को सपोर्ट करता है, जिनमें चैट असिस्ट और नोट असिस्ट शामिल हैं। दावे के मुताबिक लैपटॉप को 27 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। Samsung Galaxy Book 4 Edge की भारत में कीमत 64,990 रुपये रखी गई है। कंपनी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड फुल स्वाइप और EMI ट्रांजैक्शन पर 5,000 रुपये का कैशबैक दे रही है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 59,990 रुपये हो जाती है।

ये AI PC सिर्फ एक ही वेरिएंट में आता है, जिसमें 16GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज मिलती है और इसका कलर ऑप्शन सफायर ब्लू है। Samsung Galaxy Book 4 Edge में 15.6-इंच का फुल HD (1,920 x 1,080 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर IPS डिस्प्ले दिया गया है।  इस लैपटॉप में 2-मेगापिक्सल का वेबकैम, डुअल 1.5W स्टीरियो स्पीकर Dolby Atmos के साथ और डुअल-अरे माइक्रोफोन दिए गए हैं।

लैपटॉप में Microsoft-पावर्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं। इनमें Link to Windows, Multi Control और Second Screen शामिल हैं। साथ ही इसमें Samsung के Galaxy AI फीचर्स, जैसे Chat Assist और Live Translate भी मिलते हैं। ये Samsung Knox सिक्योरिटी के साथ आता है जो थ्रेट्स से बचाव करता है।

Tag: #nextindiatimes #SamsungGalaxyBook4Edge #Technology

RELATED ARTICLE

close button