27.5 C
Lucknow
Friday, August 1, 2025

लांच हुआ खास डिजाइन वाला Noise Air Clips 2, पानी का नहीं होगा असर

टेक्नोलॉजी डेस्क। Noise ने भारत में अपने सेकेंड जेनरेशन ओपन-ईयर ईयरबड्स Air Clips 2 लॉन्च कर दिए हैं। यह नया Open-Wearable Stereo (OWS) डिवाइस कई बड़े अपग्रेड्स के साथ आया है, जिसमें नई जनरेशन का ओपन बीम डिजाइन, AirWave टेक्नोलॉजी और 40 घंटे की बैटरी लाइफ शामिल है। दिसंबर 2023 में Noise Air Clips अपने यूनिक डिजाइन और क्लिप-स्टाइल फिट की वजह से काफी चर्चा में रहे थे।

यह भी पढ़ें-Vivo X Fold 5 लांच, Samsung से भी सस्ता है यह मुड़ने वाला फोन

Noise Air Clips 2 को भारत में 3999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। ये तीन कलर ऑप्शन फ्रॉस्ट ब्लैक, फ्रॉस्ट ग्रीन और फ्रॉस्ट आइवरी में मिलेगा इस डिवाइस की ऑफिशियल सेल 29 जुलाई दोपहर 12 बजे से Amazon और Noise India e-store पर शुरू हो गई है।

Noise Air Clips 2 में नया Open Beam Design और वही क्लिप-स्टाइल डिजाइन दिया गया है जो पहले से बेहतर ग्रिप और आरामदायक फिट ऑफर करता है। इसमें 12mm के डायनामिक ड्राइवर्स लगाए गए हैं जो क्लियर और क्रिस्प साउंड क्वालिटी देते हैं। साथ ही इसमें AirWave Technology का इस्तेमाल किया गया है जो एयर कंडक्शन के जरिए बेहतर साउंड क्वालिटी देती है।

इसका ओपन-एयर डिजाइन आपको म्यूज़िक का मजा देते हुए आस-पास के माहौल से भी जुड़े रहने का मौका देता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.3 सपोर्ट है जिससे दो डिवाइसेज़ को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें HyperSync Technology भी है, जिससे जैसे ही आप केस खोलेंगे, ईयरबड्स तुरंत पेयर हो जाएंगे।

Tag: #nextindiatimes #NoiseAirClips2 #earbuds

RELATED ARTICLE

close button