27.8 C
Lucknow
Thursday, July 31, 2025

साइंस-मैथ्स नहीं; 12वीं के बाद इस सब्जेक्ट से करें ग्रेजुएशन, तुरंत मिलेगी नौकरी

एजुकेशन डेस्क। 12वीं करने के बाद अक्सर मन में यह सवाल आता है कि आगे की पढ़ाई में क्या करें, जिससे भविष्य में अच्छी नौकरी मिल सके। पहले जहां लोग 12वीं करने के बाद आर्ट्स या Science स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करते थे। वहीं बदलते दौर और टेक्नोलॉजी की बदलती गतिविधि के बाद से न केवल पढ़ाई बल्कि इनकी जॉब प्रोफाइल के लिए इस फील्ड से जुड़ी पढ़ाई की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें-12वीं पास छात्रों को हर महीने मिलेंगे 8 हजार रु., देखें रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

अगर आप ग्रेजुएशन में बीएससी करने का सोच रहे हैं तो Science, मैथ्स छोड़कर एग्रीकल्चर विषय चुनें। इस कोर्स के तहत स्टूडेंट्स को मॉर्डन एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी, सॉइल साइंस, पेस्टिसाइड कंट्रोल, क्रॉप प्रोडक्शन, एग्री-बिजनेस, फूड टेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चर इकोनॉमी जैसे विषयों की गहरी जानकारी देता है। चार साल के इस कोर्स के बाद आप एमएससी एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, प्लांट ब्रीडिंग, हॉर्टिकल्चर या एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स जैसे विशेष क्षेत्रों में मास्टर्स कर सकते हैं।

B.F.Sc. यानी बैचलर ऑफ फिशरीज Science एक चार वर्षीय स्नातक डिग्री कोर्स है, जो मत्स्य पालन, मछली प्रजनन, जलीय पर्यावरण प्रबंधन और समुद्री जीव विज्ञान से जुड़ी जानकारी प्रदान करता है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए उपयुक्त है जिन्होंने 12वीं कक्षा बायोलॉजी या एग्रीकल्चर स्ट्रीम से पूरी की हो और जल आधारित जीवों, पर्यावरण संरक्षण और खाद्य सुरक्षा में रुचि रखते हों।

अगर आपने एग्रीकल्चर फील्ड से जुड़ा कोर्स किया है तो आप सरकारी कृषि अधिकारी, एग्रीकल्चर साइंटिस्ट, रिसर्च एसोसिएट, फर्टिलाइजर कंपनियों में कंसल्टेंट, बीज कंपनियों में प्रोडक्ट मैनेजर या फिर एग्री-स्टार्टअप शुरू करने का विकल्प रखते हैं। इसके अलावा NABARD, ICAR, FCI और विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों में नौकरियां पा सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #Science #education

RELATED ARTICLE

close button