33.5 C
Lucknow
Sunday, July 27, 2025

ये हैं भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती कारें; वो भी धांसू फीचर्स के साथ

ऑटो डेस्क। भारत की ज्यादातर आबादी मिडिल और लोअर मिडिल क्लास है और इनकी मासिक आय 10 से 50 हजार रुपये के बीच होगी। ऐसे में कार खरीदना इन लोगों के लिए सपने की तरह ही होता है। भारतीय बाजार में कई ऐसी कारें (cars) हैं, जिनकी कीमत पांच लाख रुपये से भी कम है।

यह भी पढ़ें-लांच हुआ Bajaj का नया इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर, 127 किमी. है रेंज

Vayve Mobility Eva:

Vayve मोबिलिटी Eva देश की सबसे सस्ती कार है। इस इलेक्ट्रिक कार में दो लोग और एक बच्चा आसानी से बैठ सकते हैं। Eva में 18 kWh का बैटरी पैक लगा है। इस गाड़ी में लगी 16 kW की मोटर से 20.11 bhp की पावर मिलती है। देश की ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (cars) सिंगल चार्जिंग में 250 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है।

Maruti Alto K10:

मारुति ऑल्टो के10 देश की सबसे सस्ती पेट्रोल कार है। ये कार (cars) सात कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है। इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी मिलते हैं। ये कार वॉयस कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील के साथ आती है। मारुति की इस कार में 214 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है।

Renault Kwid:

रेनॉ क्विड भी एक सस्ती कार है। इस गाड़ी की कीमत 4.69 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इस गाड़ी के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मॉडल की कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू है। इस कार में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे 14 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Tiago:

टाटा टियागो के 17 वेरिएंट्स मार्केट में शामिल हैं। इस गाड़ी में फ्रंट डुअल एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम का फीचर शामिल है। टाटा की कार में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन लगा है।

Tag: #nextindiatimes #cheapestcars #automobile

RELATED ARTICLE

close button