33.5 C
Lucknow
Sunday, July 27, 2025

ये हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले टॉप 5 विकेटकीपर

स्पोर्ट्स डेस्क। किसी भी मैच में विकेटकीपर का एक कैच या स्टंपिंग मैच का पूरा नतीजा बदल सकता है। ODI क्रिकेट के लंबे इतिहास में कई महान विकेटकीपर आए लेकिन कुछ ही ऐसे रहे जिन्होंने अपने शानदार कैचिंग स्किल्स से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। यहां जानते हैं ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले टॉप-5 विकेटकीपर कौन हैं?

यह भी पढ़ें-ऋषभ पंत के अलावा ये हैं वो क्रिकेटर्स जो चोट के बाद भी जमकर खेले

एमएस धोनी (भारत):

भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी ने न सिर्फ अपनी कप्तानी से बल्कि विकेट के पीछे भी कमाल किया है। 350 वनडे में उन्होंने 321 कैच और कुल 444 डिसमिसल किए हैं।

एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया):

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने 1996 से 2008 तक खेले गए 287 मैचों में 417 कैच और कुल 472 डिसमिसल किए थे। उनका प्रति पारी (ODI) औसत 1.679 डिसमिसल का रहा है। उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा 6 कैच भी पकड़े, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

मार्क बाउचर (दक्षिण अफ्रीका):

दक्षिण अफ्रीका के भरोसेमंद विकेटकीपर मार्क बाउचर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 295 वनडे में 402 कैच पकड़े और कुल 424 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

कुमार संगकारा (श्रीलंका):

श्रीलंका के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 353 पारियों में विकेटकीपिंग की और कुल 383 कैच पकड़कर बल्लेबाजों को वापस भेजा। उन्होंने स्टंपिंग में कुल 482 डिसमिसल किए हैं।

मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश):

बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने 274 मैचों की 258 पारियों में 241 कैच पकड़े और कुल 297 डिसमिसल किए हैं। उनका प्रति पारी औसत 1.151 रहा और एक पारी में सबसे ज्यादा 5 कैच लपकने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है जो उन्हें इस लिस्ट में नंबर 5 पर बनाए रखे है।

Tag: #nextindiatimes #ODI #wicketkeepers

RELATED ARTICLE

close button