33.5 C
Lucknow
Sunday, July 27, 2025

लॉन्च हुआ iPhone 16 जैसा दिखने वाला फोन; कीमत केवल 6,799 रुपये

टेक्नोलॉजी डेस्क। Infinix Smart 10 को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। कंपनी का दावा है कि ये सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है जो 4 साल तक लैग-फ्री एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। इसमें डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग दी गई है। फोन में Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 5,000mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ें-Realme Buds T200 भारत में लॉन्च, 50 घंटे चलेगी बैटरी; जानें कीमत

ये Infinix के AI फीचर्स जैसे Folax AI वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। फोन में UltraLink फीचर भी है, जिससे बिना सेलुलर नेटवर्क के भी कॉल की जा सकती है। Infinix Smart 10 की भारत में कीमत 6,799 रुपये रखी गई है; जो इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। ये आइरिस ब्लू, स्लीक ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और ट्वाइलाइट गोल्डकलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।

ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए देश में 2 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Infinix Smart 10 में 6.67-इंच की HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 700 निट्स पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट है। ये ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 चिपसेट पर चलता है, जिसे 4GB LPDDR4x RAM और 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

Infinix Smart 10 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, FM रेडियो और OTG शामिल हैं। फोन Infinix के UltraLink फीचर को भी सपोर्ट करता है, जिससे कम या बिना नेटवर्क वाले एरिया में भी दूसरे Infinix फोन्स को कॉल किया जा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #InfinixSmart10 #Technology

RELATED ARTICLE

close button