33.5 C
Lucknow
Sunday, July 27, 2025

टाइम नहीं है तो देखें ये शॉर्ट फिल्में, आ जाएगा मजा

एंटरटेनमेंट डेस्क। भागती-दौड़ती जिंदगी के बीच तीन घंटे की फिल्म और कई एपिसोड वाली वेब सीरीज देखने का टाइम बहुत कम ही लोगों को मिल पाता है। अगर आप भी ऐसे ही लोगों के बीच आते हैं तो आज हम ऐसी शॉर्ट फिल्मों (short films) की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी कहानी सस्पेंस, थ्रिलर और जबरदस्त ड्रामा से भरपूर है। कमाल की बात यह है कि यह शॉर्ट फिल्में यूट्यूब पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें-ये थी बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म, हवेली में आत्माओं का खेल देख उड़ गए थे होश

आउच:

डॉर्क कॉमेडी short films आउच सिर्फ 14 मिनट की है। इस शॉर्ट फिल्म में मनोज बाजपयी ने लीड रोल निभाया है। आउच की कहानी एक ऐसे पति की है, जो पत्नी से छिपाकर तीन साल से सीक्रेट रिलेशनशिप में है।

द प्रोमिस:

इस फिल्म में इमोशन्स और ड्रामा का मिक्सचर देखने को मिलता है। द प्रोमिस शॉर्ट फिल्म (short films) में जिम सरभ और प्रियामणि ने लीड रोल निभाया है। दोनों एक्टर्स कॉलेज टाइम से प्रेमी होते हैं लेकिन किसी वजह से अलग होते हैं। 2024 में रिलीज हुई जबरदस्त इमोशन्स वाली शॉर्ट फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है।

द बायपास:

इस शॉर्ट फिल्म में दिग्गज एक्टर इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लीड रोल निभाया है। द बायपास महज 17 मिनट की फिल्म है, जिसकी कहानी बायपास पर लूटने वालों पर बेस्ड है।

अहल्या:

यह एक 14 मिनट की शॉर्ट थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कमाल के ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। अहालया शॉर्ट फिल्म में राधिका आप्टे ने लीड रोल निभाया है। फिल्म की कहानी में एक नामी एक्ट्रेस और पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है।

Tag: #nextindiatimes #shortfilms #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button