27.8 C
Lucknow
Sunday, July 27, 2025

मौत के बाद भी अरबों-खरबों कमा रहा है ये पॉप आइकन, नाम सुन लगेगा झटका

एंटरटेनमेंट डेस्क। टॉप के कलाकार, अपनी फिल्मों से लेकर, म्यूजिक, एड्स और इन्वेस्टमेंट के जरिए हर साल सैकड़ों मिलियन डॉलर कमाते हैं। हालांकि एक कलाकार (Michael Jackson) ऐसा है, जिसकी 16 साल पहले मौत हो गई थी। मगर बावजूद वह हर सार 600 मिलियन डॉलर कमा रहा है। कौन है वो, आइए बताते हैं।

यह भी पढ़ें-अपने ही बैंड से निकाले गए थे मशहूर सिंगर ओजी ऑस्बॉर्न, जानें क्या थी वजह

दरअसल, FORBES (फोर्ब्स) ने हाल ही में दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मृत सेलेब्रिटीज की अपनी एनुअल लिस्ट जारी की है। 2024 की लिस्ट में एक बार फिर माइकल जैक्सन (Michael Jackson) टॉप पर हैं। ये एक पॉप आइकन थे, जिनका 2009 में 50 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह अपने सॉन्ग्स और डांस मूव्स से सबके बीच लोकप्रिय थे और अभी-भी उसी के जरिए वह हर साल लाखों डॉलर कमा रहे हैं।

उन्होंने 2024 में स्ट्रीमिंग, लाइसेंसिंग डील्स से 600 मिलियन डॉलर की कमाई की है लेकिन सबसे ज्यादा कमाई उनके म्यूजिकल बायोपिक- MJ के राइट्स के सेल से हुई है। Michael Jackson की जिंदगी में खूब विवाद हुए। उन पर अपने ही दो भतीजों के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगे और खूब बदनामी मिली, पर स्टारडम और कमाई में कोई कमी नहीं आई।

माइकल जैक्सन की जब साल 2009 में मौत हुई, तो उन पर काफी कर्ज था, पर उसे परिवार ने पॉप सिंगर की कमाई से चुकाया। Michael Jackson ने अपने सोलो करियर की शुरुआत साल 1971 में की थी। उनका साल 1982 में ‘थ्रिलर’ एल्बम आया था, जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। दो दशक से भी ज्यादा वक्त तक वह लोगों के दिलों पर राज करते रहे। मौत के बाद भी उनका रुतबा और शोहरत कम नहीं हुई।

Tag: #nextindiatimes #MichaelJackson #Hollywood

RELATED ARTICLE

close button