कानपुर। साड़ी की शॉपिंग करना महिलाओं को सबसे अच्छा लगता है, फिर अगर कोई ऐसा बाजार मिल जाए जहां साड़ियां बहुत ही सस्ते दामों में मिलती हों, तो फिर शॉपिंग पर कंट्रोल करना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। कानपुर (Kanpur) का जनरल गंज मार्केट कुछ ऐसा ही है।
यह भी पढ़ें-ये है लखनऊ की सबसे डरावनी जगह, सूरज ढ़लने के बाद कोई नहीं जाता यहां
यह मार्केट बिरहाना रोड, काहू कोटी, नौघरा और दाल मंडी से घिरी हुई है। यह पूरा इलाका इतना घना है कि कोई नया बंदा इस मार्केट में आ रहा हो, तो उसे यह मार्केट दिखेगी भी नहीं मगर इस इलाके की किसी भी गली में आप घुस जाएंगी तो वहीं से यह Kanpur मार्केट शुरू हो जाएगी।
इस मार्केट में आप रविवार को छोड़कर कभी भी आ सकती हैं। यह मार्केट दोपहर 12 बजे तक पूरी तरह से खुल जाती है, मगर यहां शॉपिंग के लिए आना है, तो आपको 3 से 6 के बीच आना चाहिए क्योंकि यहां पर तब सामान के लिए मोल-भाव अच्छे से हेाता है। Kanpur की जनरल गंज मार्केट कपड़ों की थोक मार्केट है और यहां साडि़यां भी थोक के भाव में मिलती हैं।

बेस्ट बात तो यह है कि आप किसी भी दुकान में चली जाएं आपको हर दुकान में साडि़यों की नई वेराइटी देखने को मिलेगी, वहीं आपको यहां पर मेन मार्केट की रेट लिस्ट से बिल्कुल अलग प्राइस पर साडि़यां मिलेंगी। यहां आप 1000 रुपये वाली साडि़यों को मात्र 500 रुपये में ही खरीद सकती हैं। पूरे शहर में आपको इतनी सस्ती साडि़यां और कहीं नहीं मिलेंगी और न ही आपको साड़ी में इतनी डिजाइंस, पैटर्न और वेराइटी देखने को मिलेंगे।
Tag: #nextindiatimes #Kanpur #market