31 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

क्या होता है क्रिकेट में बॉल आउट? भारत-पाकिस्‍तान मैच से है कनेक्‍शन

स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स Cricket 2025 के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियन और वेस्‍टइंडीज चैंपियन के बीच जोरदार टक्‍कर देखने को मिली। बारिश के चलते यह मुकाबला 11-11 ओवर का खेला गया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए वेस्‍टइंडीज ने 11 ओवर में 5 विकेट (ballout) खोकर 79 रन बनाए।

यह भी पढ़ें-जानें कितनी होती है क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले स्टंप्स की कीमत?

बारिश के कारण साउथ अफ्रीका चैंपियंस को DLS टारगेट 81 रन का मिला। साउथ अफ्रीका टीम 80 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। ऐसे में सुपर ओवर से नहीं बॉल आउट से मैच का रिजल्‍ट निकाला गया।

बॉल आउट (ball out) में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। इस बॉल आउट ने इतिहास के पन्‍ने पलटते हुए 18 साल पुराने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत और पाकिस्तान मैच की याद फिर से ताजा कर दी। ऐसे में अब सवाल उठने लगा है कि आखिरी यह बॉल आउट होता क्‍या है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉल आउट (ball out) का नियम बहुत कम बार ही देखने को मिला। जब मैच टाई होता था तो इसका इस्‍तेमाल किया जाता था। इसमें 5 गेंदबाजों को पूरे एक्‍शन के बॉलिंग करनी होती है। इस दौरान क्रीज पर कोई बल्‍लेबाजी नहीं होता है। हालांकि, स्‍टंप के पीछे विकेटकीपर मुश्‍तैद रहता है। दोनों ही टीमों को 5-5 चांस मिलते हैं, इस बॉलर्स को गेंद स्‍टंप्‍स पर मारनी होती है। जिस टीम के ज्यादा गेंदबाज स्टंप्स को हिट करते हैं, वह विन होती है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉल आउट (ball out) पहली बार टी20 विश्‍व कप 2007 में देखने को मिला था। भारत और पाकिस्तान का मैच टाई हुआ, ऐसे में बॉल आउट से रिजल्‍ट निकला था। इस मैच में भारत ने पाकिस्‍तान को मात दी थी।

Tag: #nextindiatimes #ballout #WIvsSA

RELATED ARTICLE

close button