टेक्नोलॉजी डेस्क। आज के डिजिटल जमाने में Instagram सिर्फ फोटो खींचने और वीडियो शेयर करने का जरिया नहीं रहा बल्कि यह एक बड़ा कमाई का प्लेटफॉर्म बन चुका है।
यह भी पढ़ें-Instagram अकाउंट हो गया है सस्पेंड तो न हों परेशान, इस ट्रिक से करें रिकवर
लाखों लोग इस ऐप की मदद से अपनी पहचान बना रहे हैं और महीने के हजारों-लाखों रुपये कमा रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि Instagram पर पैसे कब मिलने लगते हैं और कैसे? दरअसल, इंस्टाग्राम व्यूज़ के आधार पर सीधा पैसा नहीं देता जब तक कि आपका अकाउंट Monetization Criteria को पूरा न करता हो।
इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए सिर्फ व्यूज़ नहीं बल्कि Engagement (लाइक्स, कमेंट्स, शेयर), फॉलोअर्स और कंटेंट की क्वालिटी भी मायने रखती है। आपके फॉलोअर्स की संख्या अच्छी हो। आमतौर पर 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स होने पर ब्रांड्स आपसे संपर्क करने लगते हैं।

आपका अकाउंट लगातार एंगेजमेंट पा रहा हो यानी लोग आपकी रील्स पर रिएक्ट कर रहे हों, शेयर कर रहे हों, सेव कर रहे हों। 10 हजार व्यूज़ का मतलब सिर्फ यह है कि आपकी रील को 10 हजार बार देखा गया है। इससे Instagram की नजर में आप एक्टिव क्रिएटर की तरह दिखाई देने लगते हैं। अगर आप लगातार रील्स बनाते रहते हैं और व्यूज़ बढ़ते हैं तो आपके लिए Monetization के दरवाज़े खुल सकते हैं।
अगर आपका कंटेंट यूनिक और एंगेजिंग है तो कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करवाने के लिए आपको पैसे देती हैं। यहां एक Reel पर 500 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की डील हो सकती है।
Tag: #nextindiatimes #Instagram #Technology