32 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

हॉलीवुड से पहले बॉलीवुड में बनी थी ‘सुपरमैन’, हीरोइन ने निभाया था किरदार

एंटरटेनमेंट डेस्क। Superman; जो 1978 में आई हॉलीवुड फिल्म से पूरी दुनिया में मशहूर हुआ था, जिसमें क्रिस्टोफर रीव ने सुपरमैन वाले किरदार को निभाया था लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत ने इस फिल्म से भी 18 साल पहले ही सुपरमैन की फिल्म बना दी थी?

यह भी पढ़ें-बिग बी की शादी में थे सिर्फ पांच बाराती, जया बच्चन के पापा क्यों थे नाराज?

बॉलीवुड के इतिहास में 1960 में एक फिल्म आई थी, जो सुपरहीरो के ऊपर बनाई गई थी, जिसमें निरूपा रॉय ने सुपरमैन (Superman) का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया था। दावा किया जाता है कि बॉलीवुड ने सबसे पहली सुपरमैन फिल्म बनाई थी और उसके बाद हॉलीवुड ने लेकिन ऐसा नहीं है। हॉलीवुड में सबसे पहली ‘सुपरमैन’ फिल्म 1948 में बनी थी।

आपको जानकर हैरानी होगी कि वह फिल्म में सुपरमैन (Superman) बनी थीं। सुपरमैन (Superman) के लिए उन्होंने मेल कॉस्ट्यूम कैरी किया था। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा न चली हो, लेकिन निरूपा ने अपने अभिनय से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया था।

फिल्म में निरूपा रॉय के अलावा जयराज, हेलन और नीता तिवारी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में थे। फिल्म की कहानी शांति की होती है जिसे एक ऐसे साइंटिस्ट ने गोद लिया जिसकी बेटी कुछ बुरे लोगों के हाथों मारी जाती है। फिर साइंटिस्ट एक दवा बनाता है जिससे लोग उड़ सकते हैं। इस तरह इस दवा का इस्तेमाल कर शांति (निरूपा रॉय) बुरे लोगों को सबक सिखाती है।

Tag: #nextindiatimes #Superman #Bollywood #Hollywood

RELATED ARTICLE

close button