एंटरटेनमेंट डेस्क। ‘स्टुपिड क्यूपिड'(Stupid Cupid), ‘प्रिटी लिटिल बेबी’ (Pretty Little Baby) और ‘मामा’ (Mama) जैसे पॉपुलर हिट गानों के लिए मशहूर दिग्गज गायिका कोनी फ्रांसिस (Connie Francis) का हाल ही में निधन हो गया।
यह भी पढ़ें-पब में बर्तन धोता था सबका चहेता हॉलीवुड एक्टर, इस फिल्म ने बदल दी किस्मत
वह 87 साल की थीं। कोनी फ्रांसिस ने अपने गानों से दुनियाभर में 1950 के दशक में पहचान बनाई थी। रील्स के जमाने में पुराने गानों का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले दिनों एक ऐसा ही गाना इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है जो 63 साल पुराना है। यह गाना प्रिटी लिटल बेबी (Pretty Little Baby Song) जो साल 1962 में बनाया गया था। 63 साल पुराना गाना आज सेलिब्रिटीज का फेवरेट सॉन्ग बना हुआ है।

जिस सिगर ने प्रिटी लिटल बेबी सॉन्ग को अपनी आवाज दी है, वो 50 और 60 दशक की टॉप सिंगर हुआ करती थीं। आज 87 साल की उम्र में भले ही उस अदाकारा ने गायिकी छोड़ दी थी लेकिन 63 साल पुराने गाने का फिर से क्रेज बढ़ने के बाद वह चर्चा में आ गई हैं। यह हॉलीवुड सिंगर थी कोनी फ्रांसिस (Connie Francis) जिनका असली नाम कॉन्सेटा रोजा मारिया फ्रैंकोनेरो था।
Connie Francis पहली महिला थीं जो बिलबोर्ड हॉट 100 पर नंबर 1 पर पहुंची थीं। 1960 में एवरीबडीज समबडीज फूल चार्ट में टॉप पर था। उन्होंने 30s में अपना करियर शुरू किया था और 9 दशक तक अपने गानों से धमाल मचा दिया। 2018 में कोनी ने म्यूजिक करियर से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने लॉन्ग करियर में दुनियाभर में 200 मिलियन रिकॉर्ड्स बेचे थे।
Tag: #nextindiatimes #PrettyLittleBaby #ConnieFrancis