ऑटो डेस्क। Keeway मोटो ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर स्पोर्टबाइक RR300 का अडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 1.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है, जो एंट्री लेवल स्पोर्टबाइक सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक में से एक बन गई है।
यह भी पढ़ें-Honda City का जबरदस्त मॉडल लांच, स्पोर्ट लुक के साथ ये हैं कमाल के फीचर्स
इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इसमें K300 R से मिलता-जुलता आक्रामक लुक, बोमेरैंग-आकार के LED DRL, ट्विन LED हेडलैम्प्स और लाइटवेट शॉर्ट विंडस्क्रीन दी गई है। इसमें रेस-इनस्पायर्ड फ्रेम दिया गया है। इसके साथ ही सामने 110/70R17, पीछे 140/60R17 रबरयुक्त अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, साथ में ड्यूल-चैनल ABS भी दिया गया है।
RR300 बाइक को तीन शानदार कलर White, Black, Red ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 292cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन, EFI, 4-वॉल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 27.5 HP की पावर और 25 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें तेज और कंट्रोल्ड डाउनशिफ्टिंग के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स में स्लिपर क्लच दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 139 km/h है।

इसमें डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें ट्रिप मीटर, rpm, गियर समेत और भी कई चीजों की जानकारी देखने के लिए मिलती है। RR300 में ड्यूल-चैनल ABS और ट्रैक-कंपटीबल हेंडलिंग भी दी गई है। ग्राहक अब Benelli और Keeway डीलरशिप पर बुकिंग कर सकते हैं और डिलीवरी जुलाई अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।
Tag: #nextindiatimes #RR300 #automobile #KeewayMoto