28.2 C
Lucknow
Friday, July 18, 2025

भारत में लॉन्‍च हुई लग्‍जरी गोल्‍फ कार्ट, जानिए फीचर्स और कितनी है कीमत

ऑटो डेस्क। लैम्बोर्गिनी (Lamborghini) ने भारत की पॉपुलर ईवी कंपनी काइनेटिक ग्रीन के साथ मिलकर मिलकर इलेक्ट्रिक गोल्फ और लाइफस्टाइल कार्ट लॉन्च की हैं।

यह भी पढ़ें-भारत में लांच हुई Tesla Model Y; यहां खुला पहला शोरूम, जानें फीचर्स

Kinetic Green पहली बार 4-व्हीलर सेगमेंट में कदम रख रही है। Tonino Lamborghini SpA के साथ मिलकर काइनेटिक ग्रीन अपने इलेक्ट्रिक वीइकल के अनुभव को इटैलियन डिजाइन के साथ जोड़ रही है। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 1 बिलियन यूएस डॉलर का ईवी कारोबार बनाना है। इन दोनों कंपनी ने जो इलेक्ट्रिक लग्जरी गोल्फ और लाइफस्टाइल कार्ट लॉन्च की है, वह गोल्फ खेलने और घूमने-फिरने के लिए है।

इसे बनाने में दोनों देशों की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। भारत और इटली के बीच अच्छे संबंध को नया मुकाम देने में यह पार्टनरशिप काफी काम आ सकती है। इन गाड़ियों पर लाल रंग का शील्ड और बैल का निशान होगा। ये गोल्फ और लाइफस्टाइल कार्ट्स 2-सीटर, 4-सीटर, 6-सीटर और 8-सीटर ऑप्शन में मिलेंगी और इनकी एक्स शोरूम कीमतें 10 हजार डॉलर, यानी 8.6 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर मिलेंगी।

ये गोल्फ कोर्स, लग्जरी रिसॉर्ट, होटल, प्राइवेट एस्टेट, गेटेड कम्युनिटी, एयरपोर्ट, कॉर्पोरेट कैंपस और इंडस्ट्रियल फैसिलिटीज के लिए बिल्कुल सही हैं। Tonino Lamborghini गोल्फ कार्ट्स बहुत ही कम आवाज करती हैं। इनमें अडवांस्ड Li-Ion बैटरी है, जो वायरलेस चार्जिंग सिस्टम के साथ आती है। यह बैटरी 10 साल तक चलती है और 150 km तक की रेंज देती है। इस पर 5 साल की वॉरंटी भी है।

इन गोल्फ कार्ट्स में कई स्मार्ट फीचर्स हैं। इनमें स्मार्ट TFT डैशबोर्ड, हिल होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, एलईडी हेडलाइट्स, स्मार्ट स्टोरेज, गोल्फ बैग होल्डर, ऑन-बोर्ड चार्जर, कैडी स्टैंड और फोल्डेबल विंडशील्ड जैसी खूबियां भी हैं।

Tag: #nextindiatimes #Lamborghini #LifestyleinMotion

RELATED ARTICLE

close button