29.9 C
Lucknow
Friday, July 18, 2025

हेमा मालिनी से शादी न होने पर जिंदगी भर कुंवारा रहा ये एक्टर, ये शर्त थी वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क। संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) हिंदी सिनेमा (cinema) के बेहतरीन अभिनेता थे। उन्होंने फिल्मों में कई तरह के रोल निभाए। उन्होंने पर्दे पर तो अपने लाखों दर्शकों का दिल जीता लेकिन उनकी निजी जिंदगी में एक बड़ा दुख रहा। फिल्मों में कई रोमांटिक रोल निभाने वाले संजीव ने कभी शादी नहीं की और वह 47 साल की उम्र में इस दुनिया से अलविदा कह गए। हेमा मालिनी (Hema Malini) से उनकी प्रेम कहानी के खूब चर्चे हैं।

यह भी पढ़ें-मोटी कहकर निकाली गईं थी सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहीं एक्ट्रेस

अक्सर लोग उनका रिश्ता हेमा मालिनी (Hema Malini) से जोड़ते हैं। हलांकि हेमा मालिनी से उनकी शादी नहीं हो सकी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला। साल 1972 में हेमा मालिनी और संजीव कुमार ने फिल्म ‘सीता और गीता’ में एक साथ काम किया था। ‘एन एक्टर्स एक्टर’ नाम की किताब में हनीफ जावेरी और सुमंत बत्रा ने बताया ‘संजीव कुमार और हेमा मालिनी एक दूसरे के तब करीब आए, जब वह ‘हवा के साथ-साथ’ गाने की शूटिंग कर रहे थे।’

कुछ दिनों बाद संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ने हेमा मालिनी का हाथ मांगने का फैसला किया और उनके घर गए। दोनों के परिवार काफी खुश थे। शुरुआत में सब ठीक था लेकिन दिक्कतें तब शुरू हुईं जब हेमा मालिनी (Hema Malini) अपने करियर में आगे बढ़ने लगीं। हेमा मालिनी की मां इस शादी के लिए तैयार थीं लेकिन उनका कहना था कि वह अपनी बेटी की शादी तभी करेंगी जब उन्हें यह आश्वासन दिया जाए कि उनकी बेटी को शादी के बाद भी फिल्मों में काम करने दिया जाएगा। संजीव के परिवार वाले ये शर्त मानने को तैयार नहीं थे।

इन्हीं शर्तों की वजह से यह रिश्ता नहीं हो सका। इसके बाद दोनों अलग हो गए। हेमा मालिनी (Hema Malini) ने बाद में 1980 में धर्मेंद्र से शादी कर ली। उनकी दो बेटियां हुईं, ईशा और अहाना देओल। इस बीच, संजीव कुमार ने कभी शादी नहीं की। बता दें कि हेमा मालिनी के बाद संजीव (Sanjeev Kumar) का नाम एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित संग भी जुड़ा लेकिन उन्होंने किसी के साथ शादी नहीं रचाई।

Tag: #nextindiatimes #HemaMalini #SanjeevKumar #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button