टेक्नोलॉजी डेस्क। Samsung ने हाल ही में नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 लॉन्च किए हैं। अब कंपनी ट्राई फोल्ड फोन की लॉन्चिंग के लिए तैयार है। सैमसंग का तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है। पिछले काफी समय से आ रहीं लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन की खास जानकारियों का खुलासा हो गया है।
यह भी पढ़ें-क्या बुलेट प्रूफ है Mercedes Benz Maybach GLS 600? जानें और भी खासियतें
अब ट्रेडमार्क फिलिंग में स्मार्टफोन के नाम और लॉन्च डिटेल की जानकारी सामने आई है। ट्रेडमार्क फिलिंग के अनुसार, कंपनी के तीन बार फोल्ड होने वाले फोन का नाम Galaxy Z TriFold होगा। साथ ही एक अन्य सोर्स से फोन की लॉन्चिंग के बारे में पता चला है। दक्षिण कोरिया के डेटाबेस में Samsung के अपकमिंग फोन के ट्रेडमार्क फिलिंग को देखने वाले GalaxyClub के अनुसार ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन का नाम Galaxy Z TriFold होगा।
हालांकि सैमसंग (Samsung) की ओर से इस संबंध में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है। बता दें कि कंपनी अपने प्रोडक्ट के लिए लॉन्च से पहले कई नाम रजिस्टर कराती है, तो अभी यह कह पाना मुश्किल होगा कि ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन का नाम वही होगा जो ट्रेडमार्क फिलिंग में सामने आया है या फिर कुछ और।

इसके अलावा, लोकप्रिट टिप्स्टर Ice Unicerse ने फोन की लॉन्चिंग डिटेल शेयर की है। उनके पोस्ट के मुताबिक स्मार्टफोन इस के अंत में अक्टूबर, 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। अपकमिंग ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में अनफोल्डेड स्टेट में 9.96-इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है। फोल्डेड फॉर्म में ये 6.54-इंच डिस्प्ले दे सकता है। रूमर्स हैं कि इसमें Snapdragon 8 Elite चिप और सिलिकॉन-कार्बन बैटरी होगी। इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट और फ्लैट बॉडी होगी। फोन 8K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकता है।
Tag: #nextindiatimes #GalaxyZTriFold #Samsung